मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी हुआ पानी पानी, मूसलाधार बारिश से कई इलाका हुआ जलमग्न
मुजफ्फरपुर: मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश से सड़को व गली मोहल्ले में पानी जमा हो गया।कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया।
कल्याणी,मोतीझील,धर्मशाला चौक,स्टेशन रोड,ब्रह्मपुरा, मदननी लेन समेत कई मोहल्ले जलमग्न हो गए।सड़को से लेकर गलियों तक बारिश का पानी से जल जमाव हो गया।इससे आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
तेज मूसलाधार बारिश से बाइक से जाने वाले चालको को काफी परेशानी हुई,अधिक पानी में जाने से कई के बाइक बंद हो गए।
शहर के निचले इलाके सहित मुख्य सड़के जलमग्न हो गए ।
शहर के ब्रह्मपुरा,लक्ष्मी चौक, मिठनपुरा के कुछ मोहल्ले रामबाग, भगवानपुर ,मझौलिया, चंदवारा रोड,पुरानी मोतिहारी, बैरिया गोलंबर ,तिलक मैदान रोड , इस्लामपुर रोड में जल मग्न हो गए ।शहर स्मार्ट सिटी होने के बाद भी नगर निगम की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं किया गया।सड़को पर पानी लग जाने से पैदल चलना मुस्किल हो गया है।
जगह जगह गड्ढे खोदकर छोड़ देने से पानी भर गया है ।लोग जान जोखिम में डालकर जा रहे हैं।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 09 2023, 18:26