अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के इन तीन रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास, मुख्य अतिथि के रूप मे राज्यपाल रहे मौजूद
मुजफ्फरपुर : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया।
इस 508 रेलवे स्टेशनों मे बिहार के कई रेलवे स्टेशन शामिल है। जिनमे जिले का मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु स्टेशन और ढोली रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जिनका विकास होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तीनो स्टेशन पर भव्य तैयारी की गई थी।
शिलान्यास के मौके पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राज्यपाल और स्थानीय बीजेपी सांसद समेत कई भाजपा विधायक और नेता मौजूद रहे।
वहीं राम दयालु स्टेशन पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री मौजूद रहे।
आपको बता दें कि देश के 508 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत एअरपोर्ट की तरह विकसित किया जाएगा। बिहार के 49 रेलवे स्टेशनों को इस योजना में चयनित किया गया है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 06 2023, 14:44