जहानाबाद में पंचायत स्तरीय अ॑बेडकर परिचर्चा का हुआ आयोजन, एमएलसी कुमार नागेन्द्र ने कही यह बात
जहानाबाद : राष्ट्रीय जनता दल ने मोदनगंज प्रखंड के साइस्ताबाद गांव स्थित दलित टोला में रविवार को डॉ भीमराव अंबेडकर पर पंचायत स्तरीय परिचर्चा का आयेजन किया। कार्यक्रम में विधान पार्षद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव सहित कई लोगों ने सर्वप्रथम बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद कुमार नागेंद्र ने कहा कि बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि दलितों, शोषितों को मुख्यधारा में जुड़ने का मौका मिलें।
उन्होंने कहा कि संविधान में दिए गए समता, स्वतंत्रता, भाईचारा एवं न्याय के अधिकार को भाजपा एवं आरएसएस के लोग खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। पुनः देश में मनुस्मृति लागू कर वर्ण एवं जाती भेद की व्यवस्था को पुनस्र्थापित करने के लिए साजिश रचा जा रहा है। सामाजिक न्याय एवं संप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए राजद कार्यकर्ताओं को एससी, एसटी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक समुदाय को एकजुट कर मनुवादी व्यवस्था के खिलाफ एवं संविधान को बचाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा।
कहा कि आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है, जिसमें हमें हालातों को ठीक करने के लिए अंबेडकर के विचारधारा को आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के चुनाव में देश की जनता भाजपा के मनसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अबंडेकर जी के विचारों से बहुजनों, गरीबों, शोषितों को अवगत कराने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजीत मालाकार ने किया।
इस मौके पर राजद जिलाध्यक्ष महेश ठाकुर, प्रधान महासचिव परमहंस राय, प्रवक्ता डॉ. शशिरंजन, बैकुण्ठ यादव, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामबाबू पासवान, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र कुमार, शिशुपाल केसरी, सुंदर यादव, सुनील रविदास, सुबोध यादव, विजय चौधरी, शंभू शरण सिंह, नागमणि, कृष्ण दास, दिलीप पासवान, हीरा साव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 07 2023, 17:20