अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पीएम मोदी ने मुजफ्फरपुर के इन तीन रेलवे स्टेशनों का किया शिलान्यास, सांसद अजय निषाद ने पीएम का आभार जताते हुए कही यह बात
मुजफ्फरपुर : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 508 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास किया। इस 508 रेलवे स्टेशनों मे बिहार के कई रेलवे स्टेशन शामिल है। जिनमे जिले का मुजफ्फरपुर जंक्शन, रामदयालु स्टेशन और ढोली रेलवे स्टेशन भी शामिल है। जिनका विकास होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली किए जाने वाले शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर तीनो स्टेशन पर भव्य तैयारी की गई थी। शिलान्यास के मौके पर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर राज्यपाल और स्थानीय बीजेपी सांसद समेत कई भाजपा विधायक और नेता मौजूद रहे।
आयोजन से पहले इस संबंध में मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी पहल पर तीन रेलवे की प्रमुख योजनाएं दी है। जिससे आने वाले दिनों में आम लोगों को बहुत फायदा होगा। मुजफ्फरपुर जंक्शन के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित रामदयालुनगर व ढोली स्टेशनों पर शिलान्यास कार्यक्रम हो रहा है। सांसद निषाद ने इस महत्वपूर्ण योजना देने के लिए मुजफ्फरपुर जिलावासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सांसद निषाद ने कहा कि योजना समय पर पूरा हो और गुणवत्ता रहे इसके लिए वह नियमित खुद निरीक्षण करेंगे।
बिहार-झारखंड का आधुनिकतम जंक्शन बनेगा, एलिवेटेट रोड से सीधे कॉन्कॉर्स पर पहुंच सकेंगे
जंक्शन के प्रवेश द्वार पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए एलिवेटेड सड़क का प्रावधान किया गया है। मुख्य भवन के अलावा दक्षिणी छोड़ को भी विकसित किया जाएगा। दोनों ओर मल्टी स्टोरी पॉर्किंग की व्यवस्था की गई है। वहीं सीतामढ़ी और चंपारण की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए तीन हजार 38 वर्ग मीटर एरिया में कंबाईंड टर्मिनल का निर्माण होगा। इससे जंक्शन पर होने वाली भीड़ बंट जाएगी।
रेलवे का अलग- अलग दफ्तरों के लिए बहुमंजलीय भवन बनेगा। जंक्शन पर मॉल व पार्क का भी निर्माण होगा। स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन के विकास पर 442 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्टेशन पुनर्विकास के तहत एलिवेटेड ब्रिज व एयर कॉन्कॉर्स मुजफ्फरपुर जंक्शन को अन्य रेलवे स्टेशनों से अलग बनाएगा। सात हजार 60 वर्ग मीटर एरिया में प्रस्तावित एयर कॉन्कॉर्स पर कैफेटेरिया, फुड स्टॉल व एटीएम आदि सुविधाएं मिलेगी।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Aug 06 2023, 16:56