पंजाब में जो काम कोई सरकार नहीं कर पाई, वो भगवंत मान सरकार ने महज 1 साल में कर दिखाया, आप इकाई ने किया दावा
पंजाब में भगवंत मान सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान अस्थायी शिक्षकों से किए अपने वादों को पूरा करने में लगे हैं। हाल ही में उन्होंने ऐसे 12,710 अस्थायी शिक्षकों को स्थायी करने का ऐलान किया। उनके इस घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्विटकर बताया है कि जो काम पिछले कई सालों के दौरान कोई सरकार नहीं कर पाई, वो काम भगवंत मान सरकार ने महज 1 साल में कर दिखाया। पंजाब आप इकाई ने दावा किया है कि उनकी पार्टी ने पंजाब चुनाव के समय टीचर्स को पक्का करने की गारंटी को पूरा कर दिखाया।
दरअसल, विगत पंजाब विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम अरविंद केजरवाल ने कहा था कि पंजाब सरकार बनने के तुरंत बाद जितने टीचर्स आउटसोर्स या ठेके पर काम कर रहे हैं और उन्हें पक्का किया जाएगा। आप ने अपने उसी वादों पर अमल करते हुए पंजाब के स्कूलों में 10 से 15 वर्षों से पढ़ा रहे 12,710 अस्थायी अध्यापकों को रेगुलर कर दिया है। मान सरकार का यह फैसला नौकरी पक्की होने का वर्षों से इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए किसी बड़ें तोहफा से कम नहीं है।
हर साल वेतन में होगी 5% की बढ़ोतरी
सरकार के इस फैसले से स्थायी नौकरी पाने वाले टीचर्स के वेतन में दो से चार गुना तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा, अब हर साल इनके वेतन में 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इन्हें नियमित कर्मचारियों की तरह अब कई लाभ मिलेंगे। महिला शिक्षकों को अब मातृत्व अवकाश और अन्य छुट्टियां भी पेड होंगी। स्थायी नौकरी पाने वाले शिक्षकों को सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान नियुक्ति पत्र बांटे। सीएम मान ने टीचर्स से कहा कि आप सरकार ने उनके भविष्य की सारी चिंता दूर कर दी है। अब आप लोगों को पंजाब का भविष्य संवारना है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की है कि जहां भी उनकी ड्यूटी लगाई जाती है, वहां जाकर नौकरी ज्वाइन करें। फिलहाल, ट्रांसफर के लिए अर्जी न लगाएं।
AAP ने नौकरी रेगुलर करने का किया था वादा
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान शिक्षा विभाग के स्कूलों में आउटसोर्स और ठेके पर काम कर रहे हजारों शिक्षकों से वादा किया था कि अगर हमारी सरकार बनी तो सभी की नौकरी पक्की हो जाएगी। पंजाब के शिक्षक सालों से अपनी पक्की नौकरी के लिए संघर्ष कर रहे थे। अब जाकर उनका सपना पूरा हो गया। पंजाब की भगवंत मान सरकार वो काम कर दिखाया जो अभी तक कोई सरकार नहीं कर पाई। खास बात यह है कि मान सरकार ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल में ही हजारों शिक्षकों की नौकरी पक्की कर दी। सालों बाद स्थानी नौकरी मिलने पर कई महिला टीचर कार्यक्रम के दौरान भावुक हो गईं और रोने लगीं।
Aug 06 2023, 13:31