एनएसए अजित डोवाल पहुंचे जेद्दाह, यूक्रेन शांति वार्ता में होंगे शामिल, बैठक पर रूस की होगी खास नजर
#nsa_ajit_doval_in_jeddah_for_saudi_arabia_hosted_peace_talks
बीते एक साल से अधिक वक्त से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। युद्ध में शामिल दोनों देशों ने अब तक यही कहा है कि वो बिना शर्तों के शांति वार्ता के लिए बातचीत की मेज़ तक नहीं आएंगे। यूक्रेन का कहना है कि वो अपनी ज़मीन का कोई हिस्सा रूस को नहीं देगा। वहीं रूस का कहना है कि यूक्रेन को "नई ज़मीनी सच्चाई" को स्वीकार करना होगा। अब इस जंग को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 देश एक साथ आए हैं। सऊदी अरब शनिवार और रविवार को जेद्दा में शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंच गए हैं।
रियाद में स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, एनएसए अजित डोवाल यूक्रेन पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेद्दाह पहुंचे। जेद्दाह हवाईअड्डे पर राजदूत डॉ. सुहेल खान और महावाणिज्य दूत मोहम्मद शाहिद आलम ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की इस वार्ता का आयोजन यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की पहल पर किया गया है।
जेद्दा शिखर सम्मेलन के लिए 30 देशों को न्योता दिया गया है। इनमें चिली, मिस्र, यूरोपीय संघ, इंडोनेशिया, मैक्सिको, पोलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और जाम्बिया आदि देश शामिल हैं। जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक ने कहा कि कई देशों के अधिकारी सऊदी अरब शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान जंग को रोकने के लिए शांति फॉर्मूला पर चर्चा होगी, जिसमें 10 बिंदु शामिल हैं।
एक अमेरिकी अखबार ने 29 जुलाई को पहली बार चर्चा में शामिल राजनयिकों का हवाला देते हुए शिखर सम्मेलन की रिपोर्ट दी और कहा कि वार्ता पांच और छह अगस्त को जेद्दाह शहर में होगी, जिसमें लगभग 30 देश भाग लेंगे। अखबार ने यह भी कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी देशों के अधिकारियों को उम्मीद है कि संघर्ष को खत्म करने का प्रयास इस साल के अंत में एक शांति शिखर सम्मेलन के रूप में समाप्त हो सकते हैं, जहां वैश्विक नेता युद्ध को हल करने के लिए साझा सिद्धांतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
बता दें कि 24 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था। इस आक्रमण में दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं।
Aug 05 2023, 17:35