तीन साल पहले आज ही के दिन किया गया था अयोध्या में रामलला के भव्य मंदिर का शिलान्यास, 65 प्रतिशत पूरा हुआ काम, विश्वस्तरीय शहर बन रही भगवान श्रीराम की नगरी
भारतीय इतिहास में 5 अगस्त 2020 का दिन बेहद खास है क्योंकि आज ही के दिन 3 साल पहले 5 अगस्त 2020 को रामलला के मंदिर के निर्माण का शिलान्यास किया गया था। 3 वर्ष पहले जिस भव्य राम मंदिर की परिकल्पना की गई थी वो अब साकार होने वाला है। कोरोना काल के बीच इसकी शुरुआत की गई थी। तब से लेकर अयोध्या में कई परिवर्तन हो गए हैं। रामलला का भव्य मंदिर आकार लेने लगा है।
इन तीन वर्षों में राम मंदिर का तकरीबन 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। 161 फीट ऊंचे तीन मंजिला राममंदिर के भूतल का काम पूरा हो चुका है। रामलला का गर्भगृह बनकर तैयार है तो प्रथम तल के स्तंभों को भी लगाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। प्रथम तल पर रामदरबार की स्थापना होगा। वहीं जनवरी 2024 में राममंदिर भक्तों के लिए खुल जाएगा। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। बता दे कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान 15 जनवरी 2024 से आरम्भ हो जाएगा। वहीं 21 से 23 जनवरी के बीच रामलला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किए जाने की संभावना है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रण की भेजा जा चुका है।
कहा जा रहा है कि 70 एकड़ के भीतर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किए जाने वाली तैयारियों के बारे में अभी विचार नहीं हुआ है। शासन स्वयं करेगा, ट्रस्ट की भागीदारी रहेगी या केवल ट्रस्ट करेगा। राममंदिर के भूमिपूजन पर 5 अगस्त के परिसर के अंदर का आर्थिक दायित्व शासन व ट्रस्ट ने आपस में मिलकर वहन किया था। 70 एकड़ परिसर के बाहर की जाने वाली सभी इंतजामों एवं सभी कार्यों का आर्थिक दायित्व स्वाभाविक रूप से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र वहन करेगा।
Aug 06 2023, 06:00