दुमका : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की वारदात का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, 2 फरार
दुमका : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के चरकापाथर मोड़ के पास बीते बुधवार को एक युवक से एक लाख 65 हजार की हुई लूट की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को न्यायिक हिरासत में इन अपराधियों को जेल भेज दिया गया।
इन अपराधियों में से दो अपराधी सुनील रंजन एवं राहुल कुमार साह को वारदात के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर धर दबोचा था। बाद में मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
वही मामले में फरार दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी हुई रकम में से 85 हजार रुपये, सफेद रंग का स्कार्पियो कार एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के सभागार में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि लूट की इस वारदात में गिरफ्तार सभी अपराधी बिहार के भागलपुर जिले के है।
कहा कि चरकापाथर मोड़ के पास बुधवार को रौशन शर्मा के साथ लूटपाट की घटना हुई थी। एक सफेद रंग के स्कार्पियो में सवार पांच अपराधियों ने रौशन शर्मा को रोककर एक लाख 65 हजार रुपये लूट लिया। रौशन बैंक से रकम निकालकर वापस घर जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मौके से अपराधी सुनील रंजन उर्फ सुनील कुमार और राहुल कुमार साह को गिरफ्तार किया गया। घटना के उदभेदन को लेकर जरमुंडी के एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी। टीम ने सुनील और राहुल की निशानदेही एवं तकनीकी सेल से मिली सूचना के आधार पर गोड्डा और दुमका के कई स्थानों में छापेमारी की।
कहा कि टीम ने अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग डांडे स्थित हर हर महादेव लाइन होटल के पास छापेमारी की जहाँ लूट में शामिल तीसरा आरोपी सन्नी कुमार को लूट गयी रकम में से 85 हजार रुपये और घटना में इस्तेमाल स्कार्पियो कार के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी ने कहा कि लूट में शामिल अन्य दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
मौके पर हँसडीहा सर्किल के पुनि संजय सुमन, सरैयाहाट के थाना प्रभारी पुअनि विनय कुमार, पुअनि रोहित कुमार, आनंद कुमार साहा, हवलदार बीरेंद्र राम सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 04 2023, 17:50