दुमका : अवैध उत्खनन व परिवहन पर डीसी सख्त, कहा - विभागों को बेहतर ढंग से कार्य करने की जरूरत
दुमका : जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर नकेल कसने को लेकर उपायुक्त ए दोड्डे ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों के साथ पहली एवं औपचारिक बैठक के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के अनुरूप समय पर शत प्रतिशत पूरा कराने का भी निदेश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि राजकीय श्रावणी मेला का सफल आयोजन मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में ऊपर है।
सभी अधिकारी समन्वय बनाकर श्रावणी मेला के बचे दिनों में कार्य करें ताकि मेला सफलता पूर्वक संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त से सावन की फिर से शुरुआत है।श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं हो, सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जरूरी कार्य पूरी कर ली जाय।
उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किसी भी परिस्थिति में रुकना नहीं चाहिए। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से संचालन एवं आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दी जाने वाले पोषाहार का वितरण भी समय पर हो।
उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा सभी जिला तथा प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि सुखाड़ राहत योजना और ऋण माफी योजना के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि छात्रों के बीच पुस्तक वितरण का कार्य समय पर पूरा कर लें। उन्होंने कहा कि उप राजधानी होने के नाते जिले के समग्र विकास के लिए सभी विभागों को बेहतर ढंग से कार्य करने की जरूरत है। विभिन्न इंडिकेटर पर जिले को विशेष कार्य करने की जरूरत है।
जेएसएलपीएस के तहत जिले में चल रहे सभी योजनाएं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से की जाय।उपायुक्त ने कहा कि सभी के सहयोग से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सफल होंगे साथ ही जिला का प्रदर्शन सभी क्षेत्रों में बेहतर होगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 03 2023, 18:22