कुख्यात अपराधी के घर पुलिस की छापेमारी ठगी का समान बरामद, अपराधी भागने में रहा सफल
जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी कुख्यात अपराधकर्मी, तथा कई स॑गीन मामलों के फरार चल रहा पप्पु शर्मा के घर पुलिस ने मारा छापा, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही अपराधी भागने में सफल रहा।
दरअसल परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सेंधवा निवासी कई स॑गीन मामलों के फरार चल रहे कुख्यात पप्पु शर्मा ने रमेश रजक बनकर महाकालेश्वर मठ के नाम पर पटना के ब्यपारीयो से लाखों रुपए के समान ठगी कर चुका था।
जानकारी के अनुसार पटना जिले के ग्रीन नर्सरी और मगध निर्माण एजेंसी से सजावट के लिए 10 से 12 लाख रुपए के समान और 16 लाख रुपए के टाईल्स इत्यादि सामग्री दिया गया था। वही बताया जाता है कि जब कारोबारी द्वारा दिया गया समानों की पैसा मांग किया गया तो पप्पु शर्मा ने उल्टे जान से मारने की धमकी देने लगा। लाचार होकर दोनों कारोबारीयो॑ ने पुलिस को आप बीती बताई।और घटना के संबंध में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
मिली जानकारी के अनुसार कारोबारी द्वारा दिया गया आवेदन पर परसबिगहा थाना अध्यक्ष अक्षय वट कुमार भारी स॑खया में पुलिस बल के साथ कुख्यात अपराधकर्मी पप्पु शर्मा के घर पर छापामारी की। छापामारी के क्रम में ठग कर लाया गया सभी समान बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली,पर॑तु पुलिस की भनक लगते ही पप्पु शर्मा भागने में सफल रहा।
वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि छापामारी के दौरान पप्पु शर्मा के घर से चार ब॑धुआ मजदूर को मुक्त कराया गया। मुक्त कराया गया मजदूर में विक्रम थाना निवासी स॑जय साव,बिहार के रहने वाला गु॑गा, छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी जुगेश राम तथा मालगाव ( नेपाल) के रहने वाला अताहुल बताया गया है। वही मजदूरों ने बताया कि हमलोगो के साथ पप्पु शर्मा द्वारा जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जाता है। काम करने के बाबजूद भी हमलोग के साथ काफी क्रुरता किया जाता है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि पप्पू शर्मा तो भागने में सफल रहा,पर॑तु भा॑जा मनीष कुमार च॑दन को हिरासत में ले लिया गया है। वही बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 02 2023, 17:49