गया के 4 समेत बिहार में कुल 9 हज यात्रियों की हुई मक्का में मौत, आखिरी जत्था लौटा
गया। हज यात्रियों का आखिरी जत्था मंगलवार को गया एयरपोर्ट पहुंचा. इस तरह हज ऑपरेशन 2023 पूरा हो चुका है. गया एयरपोर्ट पर आखिरी जत्थे का स्वागत गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, हज भवन के सीओ राशिद हुसैन, पूर्व चेयरमैन हज कमेटी इलियास हुसैन आदि के द्वारा किया गया.
गया एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के आखरी जत्थे का स्वागत गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने किया. डीएम ने उन्हें बधाई दी और उनकी मुकद्दस यात्रा के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कहा कि गया के लोगों का प्रशासन को पूरा सहयोग मिलता है जिससे बड़े से बड़ा कार्यक्रम भी आसानी से अपने अंजाम तक पहुंचना है. हज यात्रियों की सेवा के लिए हवाई अड्डे के शिविर में तैनात सभी सरकारी कर्मचारी पहले दिन से ही मेहनत करते हुए सक्रिय रहे हैं. बताया कि वापसी की प्रक्रिया 15 दिनों में पूरी हो गई है. 22 विमानों से कुल 3197 हज यात्री वापस आए हैं. इस बार जिला प्रशासन की ओर से पहली बार महिला हेल्पडेस्क भी बनाया गया था. वहीं, जर्मन पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. बताया कि आखिरी दिन 2 विमानों से कुल 310 हज यात्री वापस आए.
इस बार गया एयरपोर्ट से कुल 3212 हाजी हज के लिए रवाना हुए थे, जिसमें बिहार के कुल 9 हज यात्रियों की मौत हो गई. इसमें 4 गया जिले के थे और बाकी पटना समेत अन्य जिलों के थे, जबकि 6 यात्री गया हवाई अड्डे से रवाना हुए थे. लेकिन वह देश के दूसरे एयरपोर्ट पर वापस हुए. वापस लौटे हाजियों ने कहा कि उन्होंने देश से राज्य और जिला की उन्नति, विकास, शांति और भाईचारा की दुआ मक्का मदीना के पवित्र स्थानों पर मांगी है.
Aug 02 2023, 16:31