दुमका : पुलिस गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर हुई रेस,हत्यारोपी के ठिकाने पर हो रही छापेमारी
दुमका : गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड के जल्द सुलझने के आसार दिख रहे है। हत्याकांड में शामिल अपराधियों की पहचान के बाद पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की दबिश बढ़ा दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्याकांड में शामिल अपराधी जल्द ही जेल की सलाखों में होंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि हत्याकांड में शामिल नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हत्यारों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
गौरतलब है कि जमशेदपुर के गैंगस्टर अमरनाथ सिंह की बीते 27 जुलाई की रात जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकिनाथ के नंदी चौक में अपराधियों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वो अपने भतीजे एवं मित्र के साथ एक दुकान में चाय पी रहा था। गैंगस्टर अमरनाथ सिंह अपने परिवार एवं मित्र के साथ बासुकिनाथधाम मे पूजा अर्चना करने पहुँचा था।
हत्या का आरोप जमशेदपुर के ही गैंगस्टर गणेश सिंह एवं अन्य लोगों पर लगा है और मामले में दर्ज प्राथमिकी में गणेश सिंह एवं अन्य नामजद लोगों को आरोपी बनाया गया है।
इस घटना के बाद से ही पुलिस महकमा रेस हो गया हैं। हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधियों के मौके से फरार हो जाने पर भी सवाल उठ रहा है चूंकि श्रावणी मेला के दौरान बासुकिनाथधाम में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम का दावा किया जा रहा था।
नए पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद ही पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा था कि गैंगस्टर अमरनाथ सिंह हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। दुमका में इस तरह की गैंगवार की घटना को पुलिस किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। अपराधी अगर यहाँ आ गये तो वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि कानून को अपने हाथ मे लेने की किसी को इजाजत नही होगी और अगर कोई भी पुलिस को चुनौती देगा तो उसका दुमका जेल में स्वागत होगा। संगठित व असंगठित अपराध पर कंट्रोल करना पुलिस की प्राथमिकता होगी।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Aug 01 2023, 19:58