जिले के 37 वें सृजन दिवस पर प्लास्टिक वारियर्स सह स्वच्छता सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में 37 वां जिला सृजन दिवस एवं विश्व स्कार्फ दिवस पर प्लास्टिक वारियर्स -सह- स्वच्छता सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस समारोह का उद्घाटन डॉक्टर शिव नारायण सिंह (पीठासीन पदाधिकारी) जिला प्राधिकार शिक्षा विभाग जहानाबाद एवं बबलू कुमार (मुखिया) मानदिल पंचायत ने संयुक्त रूप से किया।
इस मौके पर पीठासीन पदाधिकारी ने स्काउट और गाइड के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित युवाओ को नैतिक जिम्मेवारी के साथ जीवन जीने की कला सीखने का अवसर मिलता है, ऐसे युवा आगे चलकर देश के लिए सशक्त प्रहरी के रूप में उभरते हैं।
मुख्य अतिथि मुखिया जी ने कहा कि स्काउट- गाइड के युवाओं को मैने सामाजिक, प्रशासनिक गतिविधियों में जिम्मेवारी के साथ कार्य करते देखा हूं, इन्हें शैक्षणिक स्तर पर सहयोग करने की जरूरत है, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में छात्र-छात्रा प्रशिक्षित होकर स्वयं के प्रति जिम्मेवार, दूसरों के प्रति जिम्मेवार और देश के प्रति जिम्मेवार नागरिक के रूप में उभरे।
इन्होंने स्काउट- गाइड को अपने पंचायत भ्रमण का आमंत्रण देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने बताया कि विगत 1 वर्षों से एकल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु लोगों को प्रेरित करने वाले विद्यालय जैसे पी. पी. एम. स्कूल बंकटेश नगर जहानाबाद, कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको, गौतम बुद्ध इंटर विद्यालय और मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद के साथ स्वतंत्र दल एवं कंपनी के स्काउट- गाइड को उद्घाटन कर्ता तथा मुख्य अतिथि ने कार्य पद्धति के अनुसार प्रमाण पत्र, टी-शर्ट, मेडल देकर सम्मानित किए।
वही विश्व स्कार्फ डे पर राजीव कुमार ने आगत अतिथियों को स्कार्फ पहना कर स्वागत किया। धन्यवाद ज्ञापन बिगिनर्स कोर्स प्रशिक्षण प्राप्त मनीष कुमार ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Aug 01 2023, 19:23