डीएम की अध्यक्षता मे पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम की हुई समीक्षा बैठक, बैंकर्स और उद्योग विभाग को दिए गए कई निर्देश
जहानाबाद : जिलाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर जिले के सभी बैंकर्स, उद्योग विभाग एवं जीविका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पंकज कुमार घोष ने सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय, उप समाहर्ता बैंकिंग संजीत बक्शी एवं बैंकिंग क्षेत्र के अग्रणी जिला प्रबंधक एवं सभी जिला समन्वयक का स्वागत किया तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पी.) एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) के बैंकवार प्रगति को सभा पटल पर रखा।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP)अंतर्गत 202 प्रॉजेक्ट के लक्ष्य के विरुद्ध बैंकों द्वारा 40 प्रॉजेक्ट को अनुमोदित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, इंडुसिंड बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक,बंधन बैंक, एवं एक्सिस बैंक के ऊपर काफी नाराजगी व्यक्त किया गया। क्योंकि अभी तक इन बैंको के द्वारा कोई भी पी.एम.ई.जी.पी.एवं PMFME लोन स्वीकृत नही किया गया है।
जबकि एसबीआई एवं बैंक ऑफ इंडिया पर भी काफी नाराजगी व्यक्त किया गया। क्योंकि इन बैंको के द्वारा भी लोन स्वीकृति असंतोषजनक रहा।
इन सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि अगस्त माह के अंत तक जो लक्ष्य दिया गया है। उसे पूरा करें l
जिला पदाधिकारी के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक एवं इंडियन बैंक को PMEGP ऋण स्वीकृति के लिए प्रशंसा भी किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बैंको को निर्देश दिया गया कि जो लोन उनके शाखा से स्वीकृत किया गया है। उसे जल्द से जल्द वितरण कर पोर्टल पर अपडेट करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जो बैंक के द्वारा अभी तक कोई आवेदन स्वीकृत नहीं किए गए है। उनके रीजनल हेड को पत्राचार के माध्यम से सूचित करें ताकि आवेदनों का जल्द से जल्द निवारण हो सके।
प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई ) अंतर्गत 168 प्रॉजेक्ट के लक्ष्य के विरुद्ध बैंकों द्वारा मात्र 11 प्रॉजेक्ट को अनुमोदित किया गया जिसमे पंजाब नैशनल बैंक के द्वारा -6, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया - 4, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-1,कुल 11 आवेदन अभी तक स्वीकृत किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बैंक शाखा कम से कम एक लोन पी.एम.एफ.एम.ई योजना के तहत अगस्त माह के अंत तक स्वीकृत करना सुनिश्चित करें ।
अग्रणी जिला प्रबंधक प्रशांत कुमार द्वारा सभी जिला समन्वयक एवं सभी शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि जितने भी लम्बित आवेदन है उसे 15 दिन के भीतर स्वीकृत या अस्वीकृत करना पोर्टल पर सुनिश्चित करें तथा सभी स्वीकृत ऋण का वितरण करना भी सुनिश्चित करें।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र पंकज कुमार घोष के द्वारा सभी बैंको को निर्देश दिया गया की PMEGP एवं PMFME का आवदेन स्वयं बैंको के द्वारा जेनरेट कर पोर्टल पर डलवाना सुनिश्चित करें तथा अगले माह में होने वाले समीक्षा बैठक तक कम से कम 100 आवदेन PMEGP का स्वीकृत करना सुनिश्चित करें तथा 80 आवदेन PMFME का स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
डीएम ने निर्देश दिया कि औद्योगिक विकास में बेहतर प्रदर्शन के लिए पी.एम.एफ.एम.ई योजना का पंचायतवार कैंप लगाकर जन मानस को इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ दिया जाए जिससे जिले में उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार मिल सके तथा उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि PMEGP एवं PMFME का गुणवतापूर्ण आवेदन ही पोर्टल पर डाले जिससे स्वीकृत करने में तेजी आ सके।
जिला पदाधिकारी द्वारा पंजाब नेशनल बैंक, कोर्ट एरिया के द्वारा स्वीकृत ऋण पिंकू कुमार ऋण राशि 4.75 लाख,प्रिंस कुमार ऋण राशि -4.68 , सौरभ कुमार ऋण राशि -8.95 लाख एवं आईडीबीआई बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण रौशन कुमार ऋण राशि -9.0 लाख का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 31 2023, 19:03