पाकिस्तान में आत्मघाती हमले के पीछे ISIS का हाथ, अब तक 46 लोगों की गई जान
#pakistan_terrorist_attack_isis_responsible
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा में आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।आईएसआईएस द्वारा किए गए हमले में जमियत उलेमा-ए-इस्लाम-फज़्ल (जेयूआई-एफ) के 46 कार्यकर्ता मारे गए हैं।बता दें कि पाकिस्तान में रविवार रात बड़ा आत्मघाती बम विस्फोट हुआ।एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन के दौरान अचानक बम धमाका हुआ।इस हमले में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 46 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है।
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस ने सोमवार को प्रारंभिक जांच में बताया कि एक कट्टरपंथी इस्लामिक पार्टी के राजनीतिक सम्मेलन में हुए आत्मघाती विस्फोट के पीछे प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) का हाथ है। इस विस्फोट में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) नजीर खान ने कहा, बाजौर और आसपास के इलाकों के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया, जहां ज्यादातर घायलों को ले जाया गया था। गंभीर रूप से घायलों को सैन्य हेलीकॉप्टरों द्वारा बाजौर से पेशावर के अस्पतालों में ले जाया गया।
नजीर खान ने बताया कि इस संबंध में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। प्रांतीय पुलिस प्रमुख अख्तर हयात खान के अनुसार, विस्फोट को अंजाम देने के लिए 10 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया कि हमलावर राजनीतिक सम्मेलन में शामिल लोगों में से एक था और वह पहली पंक्ति में बैठा हुआ था। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने सम्मेलन के मंच के पास खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया।
बता दें कि पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट बैन है। आतंकी संगठन अफगानिस्तान में तालिबानी टेकओवर के बाद काफी एक्टिव है। आईएसआईएस तालिबानी शासन के खिलाफ है।अफगान तालिबान ने हमले की आलोचना की। तालिबानी शासन के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने बयान में कहा कि इस तरह के हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता।
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में रविवार का हमला 2014 के बाद से ऐसा चौथा हमला है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई। तब तालिबान ने पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर हमला कर दिया था, जिसमें 147 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे। जनवरी महीने में पेशावर की एक मस्जिद में आत्मघाती हमले में 74 लोग मारे गए। पेशवार के पुलिस हेडक्वार्टर में फरवरी में हुए हमले में 100 से ज्यादा लोग मारे गए, जिसमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।
Jul 31 2023, 18:37