अब गया जिले के छात्र-छात्राओं को UPSC-BPSC की तैयारी के लिए बाहर जाने की नही होगी जरूरत, शहर में खुला देश का प्रसिद्ध चाणक्य IAS एकेडमी की नई शाखा
गया : यूपीएससी व बीपीएससी की तैयारी कर रहे मगध क्षेत्र के छात्रों के लिए यह एक बहुत ही शानदार खबर है कि अब उन्हें तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। शहर के बिसार तालाब के समीप चाणक्य आईएएस एकेडमी की नई शाखा का शुभारंभ किया गया है।
चाणक्य आईएएस एकेडमी में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे बड़ी संस्था है। चाणक्या आईएएस एकेडमी के फाउंडर व चेयरमैन सक्सेस गुरु A.K. मिश्रा एवं रीजनल हेड डॉ. कृष्णा सिंह ने मुख्य अतिथि मैनिजिंग डायरेक्टर बिहार पुलिस बिल्डिंग कंट्रक्शन लिमिटेड के विनय कुमार को गुलदस्ता एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विधार्थियों के अनुरोध पर इस शाखा की शुरुआत की गई है।
चाणक्य आईएएस एकेडमी के फाउंडर सक्सेस गुरु एके मिश्रा ने बताया कि मैं पहले भी यहां सेमिनार के लिए आता रहा हूँ और हर बार विद्यार्थियों की तरफ से यही मांग की जाती रही है कि संस्थान की एक शाखा गया में खोली जाए। विद्यार्थियों की व्यापक मांग को देखते हुए हमने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त और संस्थान द्वारा पिछले 30 वर्षो में तय किए गए ऊंचे मापदंडों से लैस इस शाखा की शुरुआत की गई है।
गया से मनीष कुमार
Jul 31 2023, 17:06