डुमरिया प्रखंड में आखिर किसके इशारे पर संचालित हो रहा है दर्जनों अवैध नर्सिंग होम, आखिर कौन दे रहा है संरक्षण
गया/डुमरिया। जिले के डुमरिया प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालती नर्सिंग होम किसके इसारे पर दर्जनों संचालित हो रहा है। मैगरा बाजार हो या फिर नारायणपुर, कोलसैयता, माडार बाजार, मंझौली बाजार व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में संचालित अवैध रूप से दर्जनों नर्सिंग होम संचालित हो रहा है।
मुख्य चौक के समीप अवैध नर्सिंग होम में बेधड़क ऑपरेशन कर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ करने में लगा है। वैसे तो माने की जब भी स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना प्रखंड में आने की सूचना मिलती है तो अपने अपने नर्सिंग होम की बैनर हो या फिर अल्ट्रासाउंड, पैथोलैब की पोस्टर को हटा दिया जाता है। स्वास्थ्य विभाग सब कुछ जान बुझकर भी आखिर क्यूं अनजान बने हुए है। जबकि मामले को लेकर कई बार प्रमुखता से स्ट्रीटबज्ज न्यूज दिखाई है। किंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।
आखिर सिविल सर्जन अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई करने से आखिर क्यों नही कर रहे हैं। आपको बता दे कि प्रखंडों में संचालित कई ऐसे नर्सिंग होम हैं जिन्हें स्वास्थ विभाग के मानक से दूर है। साथ हीं अवैध नर्सिंग होम खोलकर धड़ल्ले से सभी तरह का झोलाछाप डॉक्टर से ऑपरेशन की जा रही है। सिविल सर्जन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। वैसे में साफ़ प्रतीत होता है कि महीने में इन्हें भी चढावा चढाया जाता है। जिसके कारण शान से अवैध नर्सिंग होम फलफूल रहें है। जिसका शिकार आम नागरिक हो रहे हैं। बड़ी घटना के बाद विभाग हाय तौबा मचाने लगते है। आखिर इन्हें क्या फर्क पड़ता है जान तो किसी और का जाता है।
रिपोर्ट: अरूणजय पंडित।
Jul 30 2023, 13:41