मोहर्रम को लेकर खेल के दौरान नेहूटा में दो पक्षों में मारपीट, लगभग आधा दर्जन लोग घायल, स्थिति सामान्य
गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के नेहूटा गांव में मोहर्रम के दौरान शनिवार की शाम खेल को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है। घटना की सूचना पर पुलिस के बल के जवानों ने मामले को शांत कराया।
इस घटना में घायल व्यक्ति की पहचान कर ली गई है। घायल व्यक्ति में तीन लोगों को बेहतर इलाज को लेकर गया मगध मेडिकल कालेज रेफर भी किया जा चुका है। रेफर किए गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद साहवीर (45 वर्ष) पिता समुद मियां , मोहम्मद अब्दुल्ला(37वर्ष) पिता शाहिदो मियां, मोहम्मद सोहराब(25वर्ष) पिता शाहिदो मियां को रेफर किया गया है।
वहीं, अन्य लोग घायल हैं। जिसकी पहचान मोहम्मद मोदरिश (26वर्ष) पिता इश्तियाक एवं मोहम्मद मंजर(39वर्ष) पिता साहिदो मियां घायल हुआ है। चिकित्सक रजनीश देव के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण माहौल कायम है। वैसे डोभी थाना क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jul 30 2023, 09:17