उत्पाद पुलिस का एक्शन: ट्रक से 347 कार्टून विदेशी शराब बरामद, वाहन चालक गिरफ्तार
गया/बाराचाट्टी। बिहार मे पूर्ण शराब बंदी लागू हैं। उसके बावजूद भी शराब तस्कर तरह तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों तक शराब पहुंचा रहे हैं. मद्य निषेध विभाग एव बिहार पुलिस के लाख कोशिशो के बाद भी शराब तस्करों पर लगाम नहीं लगा पा रही हैं। ताज़ा मामला गया जिला के समेकित जाँच चौकी डोभी का हैं.
जहाँ झारखंड की सीमा से बिहार की तरफ आ रहे ट्रक से भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद किया गया. दरअसल झारखण्ड-बिहार सीमा पर बने चेकपोस्ट पर नियमित वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम मे शनिवार को अहले सुबह आ रही एक ट्रक को जाँच के दौरान रोका गया तो उसमे से कुल 347 कार्टून अवैध विदेशी शराब बरामद करने में उत्पाद पुलिस को सफलता मिली हैं।
सहायक आयुक्त मद्य निषेध प्रेम प्रकाश ने बतया की गुप्त सूचना के अधार पर वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक मे छुपाकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए शराब की मात्रा 347 कार्टून मे 9408 बोतल मे 3086 लीटर शराब बरामद किया गया है. इससे साथ वाहन चालक की भी गिरफ्तारी हुआ है.
इसके बाद मद्य निषेध के अधिकारियो ने शराब के साथ ट्रक को जब्त कर लिया. गिरफ्तार चालक की पहचान ग्राम बड़मजरा, थान बलौदी जिला मोहाली के जसबीर सिंह पिता सुरजीत सिंह के रूप मे हुआ है. जब्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन न0 एच आर 69 ए 8845 है. आगे उन्होंने बताया कि मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी. वही मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है.
रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।
Jul 29 2023, 21:45