केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
जहानाबाद : केन्द्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तीसरी वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। यह प्रेसवार्ता केन्द्रीय विद्यालय व नवोदय विद्यालय जहानाबाद के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ।
भारत सरकार के द्वारा एन०ई०पी० 2020 के उपबन्धों को आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिलेवार प्रेसवार्ता के क्रम में केद्रीय विद्यालय जहानाबाद को जहानाबाद जिले का नोडल केन्द्र बनाया गया था। नोडल अधिकारी एम. एस. अहमद , प्राचार्य , के० वि० दानापुर कैण्ट, के आगमन के साथ ही प्रेस वार्ता का प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर डॉ. विनोदानंद भारती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 29 जुलाई 2023 को आईटीपीओ, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में दूसरे अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की तीसरी वर्षगांठ के साथ मेल खा रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विजन पर चर्चा करते हुए प्राचार्य मोहम्मद एम.एस. अहमद ने कहा कि इस शिक्षा नीति का लक्ष्य 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुकूल व्यापक-आधारित, लचीली, बहु-विषयक शिक्षा के माध्यम से भारत को एक जीवंत ज्ञान समाज और वैश्विक ज्ञान महाशक्ति में बदलना है।
जवाहर नवोदया विद्यालय प्राचार्य के.एन० शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि य़ह एक विशद व संपूर्ण निति है जिसका व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाना चाहिई। उन्होंने मिडिया के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इसे प्राथमिकता देते हुए प्रसारित करना आपकी अहम जिम्मेवारी है।
कायनात इण्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक शकील अहमद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर बात करते हुए भाषा को समस्या व अनिवार्य व निःशुल्क शिक्षा की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित किया।
व्यावसायिक शिक्षा के कार्यान्वयन के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए प्राचार्य मोहम्मद एम.एस. अहमद ने कहा कि पीएम केवीवाई 3.0 के तहत शिक्षा मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत पायलट प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में देश भर में 228 केन्द्रीय विद्यालयों में स्कूल से बाहर/शिक्षा से बाहर युवाओं को स्कूल के घंटों के बाद कौशल प्रदान करने के लिए कौशल केंद्र शुरू किए गए थे। सभी विद्यालयों में अभिभावक- शिक्षक संघ होते हैं और छात्रों के समग्र विकास और विद्यालय के समग्र विकास से संबंधित विभिन्न मामलों पर चर्चा करने के लिए हर महीने बैठक (पीटीएम) आयोजित करते हैं।
प्राचार्य ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय संगठन अपने शिक्षकों को नए पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से लैस करने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। शिक्षकों को अल्पकालिक कार्यशालाओं और सेवाकालीन प्रशिक्षण के अलावा निष्ठा कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है। प्राथमिक कक्षाओं में आनंदपूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से प्राथमिक शिक्षकों के लिए खिलौना आधारित शिक्षाशास्त्र पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
प्र .प्राचार्य प्रज्ञा कुमारी ने विद्यांजलि पोर्टल के बारे में जानकारी दी कि पीएम ई-विद्या नामक एक व्यापक पहल शिक्षा तक सुसंगत मल्टी-मोड पहुंच को सक्षम करने के लिए डिजिटल/ऑनलाइन/ऑन-एयर शिक्षा को एकीकृत करती है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन ने भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) के तहत 340 अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना की है।
केन्द्रीय विद्यालय दानापुर कैंट में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रकार केन्द्रीय विद्यालय संगठन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दिए गए प्रावधानों का अनुपालन किया जा रहा है।
प्रेस वार्ता में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के के पाण्डेय , नवोदय विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्य के.एन० शर्मा,कायनात इण्टरनेशनल स्कूल के प्रवन्धक श्री शकील अहमद , केन्द्रीय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती प्रज्ञाकुमारी, शिक्षक सी शर्मा, ए० के० गुप्ता , डा० श्यामकुमार, यू० के शर्मा, वेदप्रकाश रविदास सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सी.शर्मा ने किया। पूरे कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य,के० वि० जहानाबाद श्रीमती प्रज्ञाकुमारी की देखरेख में सम्पन्न हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 28 2023, 19:09