दुमका : 88 हजार पर ही होगा बी0एड0 में एडमिशन, SKMU ने बढ़ोतरी के फैसले को लिया वापस, रंग लाया छात्रों का आंदोलन
दुमका : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने बीएड फीस में की गयी बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया है। विवि ने इसे अगले आदेश तक स्थगित करते हुए बुधवार को नोटिस भी जारी कर दी।
विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा बीएड फीस में बढ़ोतरी का लगातार विरोध किया जा रहा था। बुधवार को भी छात्र समन्वय समिति ने बीएड फीस में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए विवि के में तालाबंदी कर दी। छात्र संगठनों के विरोध को देखते हुए विवि को अपना निर्णय वापस लेना पड़ा। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा बीएड फीस वृद्धि को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते 88 हजार शुल्क पर ही सत्र 2023-25 में नामांकन लेने का आदेश जारी करना पड़ा।
दरअसल पिछले महीने एसकेएमयु द्वारा सत्र 2023 - 25 से बीएड कॉलेज में नामांकन हेतु फीस को 88 हजार रुपये से बढ़ा कर एक लाख 50 हजार रुपये कर दिया गया था। छात्र संगठनों को जब इसकी जानकारी मिली तो विभिन्न छात्र संगठनों ने आंदोलन शुरू कर दिया।
आंदोलन के पहले दौर में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र संगठनों को भरोसा दिया गया था कि छात्रों से वार्ता के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बीच छात्रों से वार्ता के बगैर बढ़े हुए शुल्क के साथ बीएड कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।
जिसके विरोध में बुधवार को छात्र समन्वय समिति के बैनर तले छात्रों ने विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर दिया। छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। छात्रों ने विश्वविद्यालय सहित तमाम कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी दे डाली।
छात्रों के रुख को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा अपने निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए सत्र 2023 - 25 में बीएड कॉलेज में नामांकन हेतु पूर्व के आदेश को स्थगित करते हुए 88 हजार रुपये पर नामांकन लेने का आदेश निर्गत किया। एसकेएमयु के रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से इस बाबत पत्र निर्गत किया गया।
विश्वविद्यालय के उस निर्णय पर छात्र नेता श्यामदेव हेम्ब्रम, राजीव बास्की और राजेंद्र मुर्मू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सैकड़ों छात्रों के भविष्य का सवाल था। संथाल परगना प्रमंडल पिछड़ा प्रमंडल है। यहां के छात्रों की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं कि वो एक लाख 50 हजार रुपये वहन कर सके। इसलिए विश्वविद्यालय का निर्णय स्वागत योग्य है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 28 2023, 17:00