दबंगो ने दलित परिवार को जमकर पीटा, पुलिस ने पीड़ितों के आवेदन लेने से किया मना
जहानाबाद : जिले से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां दब॑गो द्वारा दलित परिवार के साथ बुरी तरह मारपीट किया गया है। वहीं मारपीट की शिकायत करने गये दलित परिवार को उलटे पुलिस ने फटकार लगाते हुए ओ पी से बाहर निकल जाने को कहा।
तब लाचार होकर दलीत परिवार ने जहाबाद अनु जाती थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। यह मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र के उमता ओ पी के काफर पुर गांव की बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को ग्राम काफरपुर में दलित परिवार के साथ दब॑गो द्वारा किसी बात को लेकर मारपीट किया।पिड़त परिवार उमता ओ पी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो ओ पी प्रभारी द्वारा पिड़ीत परिवार से आवेदन लेना तो दूर, उल्टे डांट फटकार कर ओ पी से भगा दिया गया।
वही पूर्व जिला परिषद संजू कोहली ने जानकारी देते हुए बताई कि ग्राम काफरपुर दो दिन पूर्व भी एक दबंग समाज द्वारा दलीत परिवार के पूरुष एवं महिला के साथ मारपीट किया गया था। जब पीड़ित उमता ओ पी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तो,ओ पी अध्यक्ष द्वारा भगा दिया गया। तब पिड़ीत ने जहानाबाद एस सी एस टी थाना में आवेदन दिया।
बुधवार को पुलिस ने जांच कर ज्योंहि लौटी तो, पुनः दबगो द्वारा घर में घुसकर महिला तथा पुरुष को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट में घायल सभी महिलाओं को जहानाबाद सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है
वही ग्रामीण ने आरोप लगाया कि उमता ओ पी अध्यक्ष दबं॑गो के साथ मिली भगत है। वही उनलोगो ने बताया कि जब दबं॑गो द्वारा मारपीट किया जा रहा था,तो घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची,पर॑तु पुलिस की उपस्थिति में भी मारपीट दब॑गो द्वारा किया जाता रहा और पुलिस मुक दर्शक बनकर तामाशा देखता रहा।
वही दलित परिवार ने बताया कि मुझे डर है कि उल्टे दब॑गो द्वारा हमलोगो के उपर भी मुकदमा दर्ज कर हमलोगो को फसाने का प्रयास किया जा सकता है। कारण पुलिस दब॑गो लोगो के चंगुल में है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 27 2023, 19:15