डीएम-एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन एवं मद्य निषेध की हुई समीक्षात्मक बैठक, दिए गए कई निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय तथा पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में भूमि विवाद, खनन एवं मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि भूमि विवाद में अधिकांश मामले जमीन की मापी, रैयतों के बीच सीमांकन, लोक भूमि अतिक्रमण, सरकारी भूमि के आवंटियों को बेदखल किये जाने, गैर मजरूआ मालिक/आम जमीन एवं बकाश्त भूमि पर कब्जा तथा नल-गली एवं छज्जा के निर्माण को लेकर होते हैं।
सर्वप्रथम भूमि विवाद से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में सभी थानाध्यक्षों एवं अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि भू समाधान पोर्टल का अनुश्रवण करते हुए निष्पादित मामलों का ससमय प्रविष्टि सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि सभी थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी शनिवार की बैठक में समन्वय स्थापित करते हुए भूमि विवाद से संबंधित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें।
साथ ही उक्त बैठक में वैध शस्त्रों का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। सभी अंचल पदाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार के जनता दरबार, जिला मुख्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार आदि में आने वाले आवेदनों या मामलों का अनुश्रवण कर निष्पादन करना सुनिश्चित करें एवं कृत कार्रवाई से अवगत कराएं।
भूमि विवाद को लेकर हुई गंभीर घटनाओं/ मामलों पर परिचर्चा करते हुए। सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों पर कड़ी निगरानी रखते हुए preventive measures लेने एवं भूमि विवाद से संबंधित अप्रिय घटना घटित होने पर वरीय पदाधिकारियों को अविलंब सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में आवश्यकतानुसार सीआरपीसी के तहत धारा 107 एवं 144 की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। अवैध खनन पर निगरानी रखने एवं अंकुश लगाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष द्वारा समन्वय स्थापित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। अवैध खनन से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर तुरंत पर्याप्त पुलिस बल के साथ छापेमारी सुनिश्चित करेंगे।
जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध खनित बालू से लदी गाड़ियों पर खनन विभाग से संबंधित जुर्माने के अतिरिक्त जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परिवहन विभाग के नियमानुसार शत प्रतिशत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खनन कार्यालय द्वारा दायर नीलाम पत्र वादों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।
शराब की छापेमारी में तेजी लाने एवं ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से निरंतर जांच करने का निर्देश दिया गया। होम डिलीवरी पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि सूचना संग्रहित कर सघन छापामारी करना सुनिश्चित करेंगे ताकि बड़े कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार







Jul 27 2023, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
14.7k