बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, 9 लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज
जहानाबाद : बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है।
![]()
मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने नौ लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिले के गौरापुर, सिकरिया,नूरपुर,राधा कृष्ण नगर, सेरथुआ आदि जगहों में जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए नौ लोगो को पकड़ा गया।
पकड़े गए लोगो मे सत्येंद्र महतो पर 32582 सुभाष कुमार पर 32582 मनीष शर्मा पर 32582 रवीन्द्र कुमार पर 126519 रीता देवी पर 86083 गीता देवी पर 124541 मिर्तुंजय शर्मा 68508 पर मदन सिंह पर 68508 एवं मिंटू सिंह पर 68508 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए संबंधित थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
इस छापेमारी दल में सहायक विधुत अभियंता राहुल कुमार, कनीय विधुत अभियंता रौशन जमाल,कृष्ण कन्हैया, अनिल कुमार,ज्योति प्रकाश पटेल, सहित अन्य विधुतकर्मी शामिल थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार








Jul 24 2023, 18:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.2k