दुमका : सावन की दूसरी सोमवारी को केसरियामय हुआ बासुकिनाथधाम, 86 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
दुमका : सावन की दूसरी सोमवारी को फौजदारी बाबा बासुकीनाथ का दरबार हर हर महादेव और बोलबम से गुंजायमान रहा। दूसरी सोमवारी को बाबा बासुकिनाथधाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। देर शाम तक बाबा बासुकीनाथ पर करीब 86 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया।
वही शीघ्र दर्शनम के माध्यम से दो हजार 700 से अधिक श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। वहीं एक हजार 241 डाक बम श्रद्धालुओं ने दूसरी सोमवारी को बाबा का जलार्पण किया।
श्रद्धालु बड़ी तादाद में रविवार को देर रात्रि से ही संपूर्ण मेला क्षेत्र में दिखाई दे रहे थे। हाथ मे पवित्र गंगाजल लिए श्रद्धालु हर हर महादेव और बोल बम के नारों के साथ अपने आराध्य को जलार्पण करने के लिए कतारबद्ध हो रहे थे।
श्रद्धालुओं की कतार देर रात्रि से ही संस्कार मंडप, क्यू कॉम्प्लेक्स एवं पूरे रुट लाइन तथा शिवगंगा तट पर दिखाई दे रही थी। सरकारी पूजा के बाद सुबह चार बजकर 10 मिनट से अर्घा के माध्यम से श्रद्धालु जलार्पण करने लगे। श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं एक्टिव मोड में थी। दूसरी सोमवारी को उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला एवं उप विकास आयुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा कंट्रोल रूम से बैठकर पूरे मेला की विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे।
उपायुक्त द्वारा श्रद्धालुओं की तादाद को देखते हुए अधिकारियों को निदेश दिए जा रहे थे। सभी चेक पॉइंट पर प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी एवं सुरक्षा बल के जवानों को समय समय पर उपायुक्त द्वारा निदेश दिए जा रहे थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Jul 23 2023, 20:06