गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार: पुलिस की पट्रोलिंग गश्ती में मिली सफलता, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
गया में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं। जिले के परैया थाना क्षेत्र से जिला पुलिस ने तीन बादमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मिनी देशी रायफल, 15 जिंदा कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। परैया थाना क्षेत्र के बगाही के रास्ते मे ये लोग बाइक सवार होकर बैग में मिनी रायफल सप्लाई के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस की पेट्रोलिंग गश्ती से धर दबोचा गया।
इस संबंध में शुक्रवार देर शाम एसएसपी आशीष भारती ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार गया पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी व पट्रोलिंग गश्ती चला रही है। इसी क्रम में जिले के परैया थाने की पुलिस ने अवैध आर्म्स के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एक मिनी देशी राइफल 8 एमएम का 15 पीस जिंदा कारतूस एक खोखा दो मोबाइल को बरामद भी बरामद किए हैं। पुलिस की यह सफलता परैया थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ रात्रि में गस्ती एवं छापामारी के लिए निकले थे.
इसी क्रम में किसान भट्ठा के पूरब मोरहर नदी ग्राम बगाही में पहुंचे तो देखा गया कि काला रंग के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति ग्राम बगाही की ओर से आ रहे है। इस दौरान बादमाश पुलिस बल को देखकर मोटरसाइकिल खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे, जैसे सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति से जब पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम कुन्नू कुमार, मोहम्मद नाजिर हुसैन बताया, उसके बाद जब मोटरसाइकिल की तलाशी लिया गया तो सीट पर एक ब्लू रंग के बैग के अंदर एक देसी मिनी राइफल, पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
वहीं दोनों अपराधियों से जब हथियार के बारे में पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि उसके साथी ने हथियार को दिया है. जिसे नरेश यादव पिता मुनारी की यादव ग्राम पनानिया थाना गुरारू के घर पर पहुंचाना था। जिसके बाद पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद नाजिर हुसैन के निशानदेही पर छापामारी किया गया, जहां से दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए और इनके निशानदेही पर नरेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार आर्म्स एक्ट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जा रही है।
रिपोर्ट : मनीष कुमार।
Jul 22 2023, 14:48