आमस में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन, विधायिका ने किया उद्घाटन
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के चंडीस्थान अनुग्रह नारायण सहदेव उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को जीविका (ग्रामीण विकास विभाग)के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
जिसका उद्घाटन विधायक मंजू अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी डॉ अवतुल्य कुमार आर्य, प्रमुख मो मशीहू जमा खां, जिला रोजगार प्रबंधक विमलेश विक्रांत, प्रखंड आमस के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उमा रानी के कर कमलों द्वारा किया गया। मंच का संचालन प्रशिक्षण पदाधिकारी जयराम सिंह ने किया।
इस रोज़गार दिवस में कंपनियों को लाने में जीविका औरंगाबाद के प्रबंधक जॉब्स गया विक्रांत की भागीदारी रही, उन्होंने सारी कंपनियों के साथ सामंजस्य बिठा के उन्हें इस रोज़गार मेला में बुलाने का काम किया। जिसमे मुख्य कंपनियां होप केयर, क्वेस क्रॉप, जेवीएम ग्रुप, वेलस्पन, नवभारत फर्टिलाइजर, पूजा एजुकेशन, केपीआर मिल, नालंदा एजुकेशन, टीम लीज, G4s, इंटेलिजेंस, इंफोवली, सिक्योरिटी, ग्रेबीज इत्यादि ने भाग लिया के साथ और भी बहुत सारी कंपनियां रही।
इस रोज़गार मेले में आमस, गुरुआ,और शेरघाटी से हज़ारों उम्मीदवारों ने भाग लिया और नौकरी पाने के लिए आये हुए विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया। जिसमे 780 उम्मीदवारों का निबंधन किया गया जिसमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। चयनित उम्मीदवारों को विधायक जी, अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी, प्रमुख आमस, प्रखंड विकास पदाधिकारी आमस,डीपीएम गया, प्रबंधक आईबीसीबी,जिला रोजगार प्रबंधक, प्रबंधक खरीदारी ,प्रबंधक संचार ,प्रबंधक गैर कृषि एवं बीपीएम के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही डीपीएम आचार्य ममता ने जीविका के अनुभव को भी शेयर किया। इस रोज़गार मेले को सफल बनाने में जीविका के समस्त कर्मियों का सहयोग रहा|
Jul 20 2023, 23:32