मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से डॉक्टर को मुजफ्फरपुर पुलिस घसीटते हुए ले गई, लगा है यह बड़ा आरोप
गया : बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लड़की से यौन शोषण के आरोप में एक डॉक्टर को मुजफ्फरपुर जिले की पुलिस ने घसीटते हुए ले गई।
एमबीबीएस स्टूडेंट लड़की ने एक डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस वाले डॉक्टर को उसके केबिन से घसीटते हुए लेकर आए और थाने ले गई।
लड़की का कहना है कि उसने शादी का वादा किया था, लेकिन जब शादी करने को कहा तो मुकर गया और मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर करवाकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भाग आया।
लड़की ने मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाने में केस दर्ज कराई जिसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस गया के मगध मेडिकल कॉलेज से उसे घसीटते हुए लेकर चली गई।
जानकारी के मुताबिक 2 साल पहले डॉक्टर अतुल शेखर मुजफ्फरपुर के एसके.एमसीएच में तैनात थे। लड़की भी वहीं से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी। दोनों में बातचीत बढ़ी और वो करीब आ गए।
पीड़िता का कहना है कि डॉक्टर अतुल शेखर ने शादी की झांसा दिया और दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा।
जानकारी के मुताबिक जब शादी की बात को लेकर उसकी तरफ से दबाव बनाया गया तो आरोपी डॉक्टर ने अपना ट्रांसफर गया के मगध मेडिकल कॉलेज के शिशु विभाग में करावा लिया और बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद युवती ने मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में शादी के नाम पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। गुरुवार को लड़की के साथ मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। पुलिस को देखते ही चिकित्सक अस्पताल के अधीक्षक के कमरे में घुस गया। दो घंटे तक पुलिस उसका इंतजार करती रही, लेकिन अधीक्षक ने कहा कि मेरे जाने के बाद आप कार्रवाई कर सकते हैं।
दोपहर 12.30 में अधीक्षक के निकलते ही, पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी डॉक्टर अधीक्षक के कमरे से निकलने को तैयार नहीं था। जिसकी बाद पुलिस उसे घसीटते हुए बाहर लेकर आई।
गिरफ्तारी की सूचना स्थानीय थान को देने का बाद आरोपी को लेकर मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए।
मुजफ्फरपुर थाने की एसआई बबीता कुमारी ने बताया कि एक छात्रा ने अहियापुर थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। लड़की ने डॉक्टर पर शादी का झांसा देकर यौन शौषण का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस टीम गिरफ्तारी के लिए मगध मेडिकल अस्पताल पहुंची थी। पुलिस ने डॉक्टर अतुल शेखर को गिरफ्तार किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Jul 20 2023, 19:29