मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति से फर्जी तरीके से जमीन का केवला कराने में कांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गया। डोभी पुलिस कांड संख्या 191/2023 के वांछित अभियुक्त पीपरघट्टी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले को लेकर एसआई किसुन राय ने जानकारी दी।
उन्होंने बताया कांड संख्या के आधार पर वांछित अभियुक्त को पीपरघट्टी गांव निवासी हरिचंद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य अभियुक्त को कुशा बीजा निवासी सुखदेव यादव अभी भी फरार है। वहीं एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। अन्य अभियुक्त रामप्रीत प्रसाद ग्राम गुना डीह, थाना बाराचट्टी का निवासी बताया जाता है।
बताया जाता है कि इन सभी पर बाराचट्टी थाना क्षेत्र के हाड़ेसाड़ी ग्राम निवासी शिवनंदन यादव की पत्नी सोनमतिया देवी ने डोभी थाने में एक आवेदन दी थी। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बताया गया कि कुशा बीजा निवासी मेरी मां को 5 एकड़ जमीन नाना एवम नानी दिए थे, जिसे मेरी मां एवं भाई के मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण बिना हमको बताएं सुखदेव यादव ग्राम कुशा, थाना डोभी के द्वारा दबंगई एवं रंगदारी पूर्वक दिनांक 2 जनवरी 2021 को अपने नाम निबंधित केवाला करवाने का कार्य किया है।
जिसमें पहचान के रूप में हरीशचंद प्रसाद एवं गवाह रामप्रीत कुमार, ग्राम गुनाडीह, बाराचट्टी के सहयोग से मेरी मां एवं भाई के आधार कार्ड बनवाने एवं अंचल रसीद कटवाने के नाम पर घर से बुलाकर निबंधन कार्यालय शेरघाटी में केवाला करवाने का कार्य किया है। जो अंचल रसीद देहींदा में सुखदेव यादव नाम अंकित है। वही मेरी माता एवं भाई से नाना का दिया हुआ सोने , चांदी का ज्वेलर्स भी डॉक्टरी इलाज कर हड़पने का कार्य सुखदेव यादव मेरी मानसिक रूप से बीमार मां एवम भाई से किया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार
Jul 19 2023, 22:55