गया नगर निगम सभागार में सशक्त स्थायी समिति की तीन नए सदस्यों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ
गया : नगर निगम सभागार में बुधवार को सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। मेयर वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित इस समिति में वार्ड 26 के पार्षद सह पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, वार्ड- 1 के पार्षद स्वर्णलता वर्मा एवं वार्ड 43 के पार्षद विनोद यादव को शपथ दिलायी गई।
समिति के सदस्यों को नगर विकास व आवास विभाग के पदाधिकारी ने शपथ दिलायी। वहीं, तीनों समिति के सदस्यों को नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने बुके देकर बधाई दी। इसके अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।
शपथ ग्रहण के बाद मीडियाकर्मियों से संबोधित करते हुए समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि निगम द्वारा शहर में विकास के जो अधूरे काम बचें हैं, उन्हें शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसके लिए आज से यही इसकी प्रगति के लिए खाका तैयार मेयर के द्वारा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि होने वाला आगामी पितृपक्ष मेला-2023 की विशेष सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, प्रमुख स्थलों पर हाई मास्क लगाना, प्रदूषण मुक्त शहर बनाने पर विचार, नगर निगम क्षेत्रों में नाला, पुल-पुलिया इत्यादि पर विचार, सफाई से संबंधित सभी गाड़ियों व उपकरणों पर रख रखाव, तालाब और घाट का जीर्णोद्धार, बड़ी-छोटी योजनाओं पर समीक्षा सहित शहर का चहुंमुखी विकास पर विशेष जोर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए 24 जुलाई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलायी गई है और 26 को बोर्ड की बैठक आयोजित कर कई बड़े और ठोस निर्णय लेकर शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। ताकि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बन सके।
Jul 19 2023, 21:32