गया में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं पर की गई विचार विमर्श
गया। शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया के सांसद विजय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला परिषद के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख तथा पदाधिकारी भाग लिए।
गया के सांसद द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे इस बैठक में सकारात्मक सहयोग देते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले उठाए ताकि क्षेत्र की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सांसद, विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि बिना कारण के कनीय शिक्षकों को पदभार रखा गया है, जबकि वरीय शिक्षक को नही, इसपर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब कनिय शिक्षकों के जगह वरीय शिक्षक को पदभार करवाना सुनिश्चित करे। दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, परैया क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया। बाराचट्टी से बलथर सड़क, मोहनपुर से बाराचट्टी सड़क, मंझार से गुरारू सड़क, बरहा से अनबरन सलैया सड़क खराब है, उसे मरम्मत एवं निर्माण की आवश्कयता है। उन्होंने बताया कि डांगरा बाजार हेमजापुर में लगभग 7 से 8 गांव केवल 4 किलोमीटर सड़क जर्जर रहने के कारण उक्त गांव प्रभावित है। उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि उक्त सड़क का भौतिक निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण करावे। सांसद औरंगाबाद ने बताया कि कोच प्रखंड के अमवाकुर्ती में लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण वंचित है, जिसके कारण 12 गांव का कनेक्टिविटी नहीं है केवल 1.5 किलोमीटर का पैच बन जाने से 12 गांव लाभान्वित होगा। वजीरगंज विधायक ने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग 7 से 8 सड़क का टेंडर हुआ था परंतु अब तक उन सड़कों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त सड़कों के वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।
विधायक टिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह पहले कुछ सड़कों का टेंडर कार्य पूर्ण हुआ था परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी में सभी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि आज के बैठक में सांसद एवं विधायक द्वारा विभिन्न सड़को के उठाए गए मामलों पर तुरंत संज्ञान लें, साथ ही अंडर मेंटेनेंस वाली सड़कों को संवेदक लगातार मरम्मत करें या सुनिश्चित कराएं।
बैठक में सभी विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रण नहीं दिया जाता है ना ही शीलापट्ट लगाया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हर हाल में आमंत्रण देना सुनिश्चित करें। बैठक में एमएलसी कुमुद वर्मा ने बताया कि दिग्घी तालाब के समीप रोशनी का अभाव है बिजली के पोल में लगे स्ट्रीट लाइट खराब है साथ ही उस क्षेत्र में सफाई की अत्यंत आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अविलंब दिग्घी तालाब के समीप खराब लाइटों को ठीक कराने एवं सफाई करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया।
Jul 16 2023, 20:56