जहानाबाद: जन शिक्षण संस्थान ने किया प्रमाण पत्र का वितरण
जहानाबाद: कुर्था जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित प्रमाण पत्र का वितरण प्रखंड केंद्र कुर्था हिंदुस्तान शिक्षण संस्थान में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार ने की। वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यवसायिक प्रशिक्षण प्राप्त कर लोग विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे ।
उन्होंने सभी प्रशिक्षण पाने वाले कर्मियों को शुभकामना देते हुए कहां की जिस लगन और मेहनत के साथ सबों ने वेबसायिक कोर्स का प्रशिक्षण प्राप्त किया है। वैसे ही सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में कार्य कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करें ताकि आने वाले दिनों में लोगों को किसी दूसरे पर आश्रित होना ना पड़े। उन्होंने बताया कि लोग खुद स्वाबलंबी बने।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इसी उद्देश्य से यह योजना संचालित की गई थी। ताकि लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें।
इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कर्मियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जिसमें इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर, वायरमैन, सिलाई कटाई, ड्रेस मेकिंग, बांस टोकरी निर्माण, गेट ग्रिल निर्माण समेत विभिन्न तरह के व्यवसायिक कोर्स का प्रमाण पत्र का वितरण प्रखंड केंद्र में किया गया।
इस मौके पर प्रखंड अनुदेशक वीरेंद्र प्रसाद, सिलाई कटाई पर शिक्षिका निधि कुमारी, अमरजीत कुमार, सुनीता कुमारी सूरज कुमार एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 15 2023, 17:12