आमा क्लब के सौजन्य से जहानाबाद के पाँच खिलाड़ी बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए पटना हुए रवाना
जहानाबाद: कहते हैं हौसला सच्चा हो रास्ते सही हो तो कामयाबी खुद ही कदम चूमती है।और यही दिख रहा है जहानाबाद में यहां के बच्चे कराटे में लगातार अपनी पहचान राज्य स्तर पर राष्ट्र स्तर पर बना रहे हैं। और यह सब कुछ हो रहा है। आमा क्लब जहानाबाद व बिहार के ग्रेट प्रशिक्षक अनूशक्ति सिंह के सौजन्य से इस बार आमा क्लब के बच्चे 15-16 जुलाई को बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप भाग लेंगे जिसमें जहानाबाद के 5 खिलाड़ियों का सिलेक्शन राज्य स्तर पर किया गया है।
जिसके मद्देनजर आमा क्लब जहानाबाद से जिला कराटे संघ जहानाबाद की कराटे थी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के लिए रवाना हुई अगर यह बच्चे मेडल प्राप्त करते हैं।
तो इनका राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा रवानगी से पहले जिला कराटे संघ जहानाबाद के सचिव अनुज शक्ति सिंह ने कहा के जहानाबाद जिले से कराटे के क्षेत्र में बहुत सारे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक हमने पहुंचाने का काम किया है अनु शक्ति सिंह का कहना है कि कराटे की ट्रेनिंग जिले में और लोग ही दे रहे हैं।
हम सावधान करना चाहते हैं कि आप जब भी ट्रेनिंग में तो एफिलिएटिड संस्था से ही ले जिससे आपको देश और दुनिया में चमकने का मौका मिलेगा और हमारी संस्था kio से एफिलेटेड जहानाबाद का एकमात्र संस्थान है।
जो एफिलिएटिड है अनु शक्ति सिंह ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे खिलाड़ी कामयाब होंगे मेरी शुभकामनाएं आशीर्वाद सभी खिलाड़ियों के साथ रवाना होने वाले खिलाड़ियों में कुणाल सिंह आर्य विक्रम राज अमित कुमार आशीष कुमार वेद प्रकाश रंजन है यह सभी खिलाड़ी 15 व 16 जुलाई को बिहार स्टेट कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगे और निश्चित तौर पर जहानाबाद जिले का नाम रोशन करेंगे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 15 2023, 17:10