भाजपा नेता संतोष गुप्ता द्वारा झूठे केस में फंसाने का प्रयास, मामले का उद्भेदन होने के बाद इमरान खान व देवनंदन दास ने गया पुलिस को सराहा
गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी में भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर बम मारने के मामले में गया पुलिस ने उद्भेदन कर चार आरोपियों को जेल भेज दिया है जबकि एक आरोपी अभी भी फरार है। इस मामले में भाजपा नेता संतोष गुप्ता के द्वारा कई लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था।
इस मामले को गया पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान जारी किया और इसमें डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी पड़री निवासी इमरान खान एवं देवनंदन दास को इस घटना में निर्दोष पाया। इस मामले का गया पुलिस द्वारा उद्भेदन करने के बाद इमरान खान व देवनंदन दास ने सराहा है। बुधवार को इमरान खान और देवनंदन दास ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा की भाजपा नेता संतोष गुप्ता के द्वारा बीते वर्ष 2019 से ही मुझे झूठे केस में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच में बीते 31 मई की रात्रि में संतोष गुप्ता के घर पर अपराधियों द्वारा बम मारा गया।
जिस केस में भी मेरा झूठा नाम दिया गया, परंतु गया पुलिस के द्वारा अनुसंधान के क्रम में निर्दोष पाया गया, जिसके लिए गया पुलिस बधाई के पात्र हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि मेरा व्यवसाय रियल एस्टेट का है जिससे व्यवसाय में बढ़ते कद को देखते हुए संतोष गुप्ता के द्वारा यह साजिश किया जा रहा है ।वही उन्होंने सुरक्षा के लिए भी जिला प्रशासन से गुहार लगाया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 13 2023, 22:02