गया में भाजपा नेता के घर पर बम हमले मामले में सुशील मोदी व अमीर खान गिरफ्तार, एसएससी ने किया खुलासा
गया। जिले के डोभी में भाजपा नेता के घर पर बम हमले मामले में सुशील मोदी और अमीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बुधवार की दोपहर एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते 31 मई की आधी रात जिले के डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी बाजार स्थित जान मारने के नियत से भाजपा नेता संतोष गुप्ता के घर पर बम से हमला किया गया था, जिसमें उनके घर खिड़की और दरवाजा भी क्षति पहुंची थी, इस मामले में कार्रवाई की गई है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अपराधी आदिल खां और महताब खां पहले भी जेल जा चुके हैं। वहीं घटना में शामिल दो और की गिरफ्तारी की गई है। पकड़ा गया अपराधी सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी और अमीर खान हैं। पकड़ा गया आरोपी अमीर खान आमस प्रखंड के हमजापुर से गिरफ्तार किया गया है, जबकि सुशील कुमार सिंह उर्फ सुशील मोदी थाना देव के जिला औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
इनपर पहले भी 2 मार्च 2023 को डोभी थाना क्षेत्र के नवनिर्माण कंस्ट्रक्शन से 20 लाख की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के आरोप में मामला दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि अबतक चार अपराधी पकड़े गए हैं और घटना में शामिल अन्य एक और अपराधी को गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। शीघ्र ही वे भी पकड़ में आ जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि घटना में मुख्य अभियुक्त अमीर खान है। इसने पैसे के लेन-देन को लेकर आपसी विवाद में घटना का अंजाम दिया है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 12 2023, 21:02