राष्ट्रीय छात्र दिवस' परिषद का 75 वर्ष पूर्ण : गया में अभाविप ने मनाया 75वें स्थापना दिवस, छात्रहित की आवाज़ बुलंद करने के लिए दिया मार्गदर्शन
गया। शहर के शाहमीर तकिया स्थित पंजाबी धर्मशाला में नूतन पुरातन कार्यकर्त्ता मिलन समारोह का आयोजन कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने 75वें स्थापना दिवस को बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया। वहां उपस्थित सभी पुराने कार्यकर्ताओं ने संगठन से जुड़े नए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर सही दिशा में छात्रहित की आवाज़ बुलंद करने के संदर्भ में मार्गदर्शन दिया।
नगर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियंका तिवारी जी ने वहां उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का एक मात्र ऐसा संगठन है जिसने विषम से विषम परिस्थितियों में भी अनुशासन के साथ राष्ट्र हित में अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज विश्व के सर्वोच्च विभागों में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता अपनी सेवा दे रहे हैं। वहीं, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी ने छात्र हित में अग्रसर अभाविप के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुराने कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से संगठन की नींव को मजबूत बना कर हम सभी को सौंपा है, उसे नींव को और मजबूत बनाते हुए आज भी परिषद् के कार्यकर्त्ता निरंतर कार्यरत हैं, आए दिन अखबारों में देखा जा सकता है
जिस तरह विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए परिषद ने निरंतर अभियान चलाया था, और आज भी महाविद्यालय स्तर से लेकर राज्य सरकार तक भ्रष्टाचार एवं शिक्षा की दलाली के विरोध में परिषद ने मोर्चा संभाला हुआ है, और जब तक परिषद के कार्यकर्ता शिक्षा के दलालों को जड़ से उखाड़ नहीं फेंकते तब तक उनका यह विरोध चलता रहेगा। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता वर्तमान में नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया.
मौके पर डॉ प्रेम कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कार्यवाह मेहरवार जी, डॉ रामसरेक सिंह, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, निरंजन अखौरी, शांति निकेतन हरि प्रपन्न, श्रवण शांडिल्य, विकास गुप्ता, रुपेश वर्मा, विकास सिंह, डॉ गोपाल जी सिंह, अशोक सिंह, अविनाश सिंह, सुभाष वर्मा, राजनंदन वर्मा, कुमार गौतम, अनिल कुमार सिंह, महेश कुमार, उमाशंकर सर, प्रशांत कुमार, प्रभात सिन्हा, सत्यम कुशवाहा, धीरज केशरी, बिपिन शाव, रोहम सिंह, विनायक सिंह, आदित्य कुमार, साजन चंद्रा, आदित्य आकाश, पवन मिश्रा, आशीष पाठक, प्रिया सिंह, सिमरन कुमारी, आकृति किशोर, दीक्षा कुमारी, नंदनी कश्यप, कौशिकी कुमारी आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।
Jul 09 2023, 22:38