गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार, एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा
गया। बिहार के गया में चोरी की गई सूमो विक्टा कार के मामले में पुलिस ने 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बोधगया थाने में 5 जुलाई 23 को सूमो विक्टा कार के मालिक द्वारा बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
आवेदन में बताया गया था, कि उसकी सूमो विक्टा वाहन को अज्ञात चोरों के द्वारा बोधगया इलाके से अपराधियों के द्वारा चोरी कर ली गई है। बोधगया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को काफी गंभीरता से लिया गया था। इस कांड का उद्भेदन को लेकर बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का अवलोकन किया तो पाया कि एक रेनॉल्ट कार से कुछ अज्ञात लोग आए थे और उक्त सूमो वाहन को चोरी कर ले गए।
विशेष पुलिस टीम जब अनुसंधान को आगे बढ़ा रही थी, इस दौरान चिन्हित रेनॉल्ट वाहन के मालिक चंदन कुमार जो अतरी थाना निवासी वर्तमान में गया शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में रह रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी इस मामले में की गई है। इसने पूछताछ में बताया कि इस तरह की घटना उनके द्वारा अपने एक मित्र देवनंदन यादव के साथ मिलकर की गई है। इसके बाद उसकी निशानदेही के आधार पर आरोपी देवनंदन यादव की भी गिरफ्तारी की गई। एसएसपी ने बताया पुलिस पकड़ में आए देवनंदन यादव ने पूछताछ के क्रम में बताया कि उक्त वाहन को पटना जाकर पचास हजार में बेच दिया है। पकड़े गए तीन आरोपी देवानंद यादव, चंदन कुमार और दीपक कुमार है।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 09 2023, 19:47