स्काउट गाइड से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षक- शिक्षिकाऐं वाणावर श्रावणी मेला जिला प्रशासन करेंगे सहयोग
जहानाबाद : बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में वाणावर श्रावणी मेला 2023 मे श्रद्धालुओं को सहायता हेतु अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद से प्राप्त निर्देश को कार्य रूप प्रदान करने के लिए हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त की अध्यक्षता में स्काउट- गाइड एवं संबंधित विद्यालय के स्काउट और गाइड के प्रशिक्षित शिक्षक के साथ बैठक आयोजित किया।
जिसको संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि वाणावर श्रावणी मेला 2023 के लिए स्काउट- गाइड एवं स्काउट गाइड से प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शिक्षक- शिक्षिकाओं को वाणावर श्रावणी मेला के लिए जिला प्रशासन जहानाबाद को सहयोग करने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है।
यह सभी कैडेट जलाअभिषेक करने में श्रद्धालुओं को सहयोग करेंगे, खासकर भीड़ नियंत्रण, बुजुर्ग, कमजोर, महिला, पॉकेट मार, चोर- उचक्के पर भी विशेष नजर रहेगा, जबकि इन लोगों को आने- जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन, भोजन आवास की व्यवस्था जिला शिक्षा पदाधिकारी, अल्पाहार की व्यवस्था स्थानीय अंचल अधिकारी को करने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दी गई है।
मेला परिसर में कार्य करने वाले स्काउट- गाइड के साथ इनके शिक्षक- शिक्षिका भी विशेष मार्गदर्शन के लिए रहेंगे, मेला परिसर में एकल यूज प्लास्टिक पर भी प्रतिबंध रहेगा
इसके संबंध में श्रद्धालुओं को एकल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने हेतु प्रेरित किया जाएगा, आज के बैठक में राजीव कुमार रंजन- उच्च विद्यालय मखदुमपुर, संतोष कुमार- मुरलीधर इंटर विद्यालय जहानाबाद, प्रदीप कुमार- उच्च विद्यालय सरता, प्लास्टिक वॉरियर्स टीम लीडर गायत्री कुमारी, राजीव कुमार, शुभम कुमार, वैष्णवी केसरी के साथ स्काउट- गाइड कैडेट बैठक मे भाग लिए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 07 2023, 17:01