इंटर से ही कविता लिखने का शौक : नीमा गांव के विक्रमादित्य सिंह को मयराष्ट्र नवरत्न काव्य-चेतना सम्मान से सम्मानित
गया/आमस। जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत अंतर्गत श्याम नगर नीमा गाँव निवासी स्व धर्मजीत सिंह के सुपुत्र विक्रमादित्य सिंह को हिन्दी साहित्य अकादमी द्वारा मयराष्ट्र नवरत्न काव्य-चेतना सम्मान से सम्मानित किए जाने से गाँव-परिवार समेत पूरे क्षेत्र के लोगों में खुशी है.
पूर्व तट रेलवे भुवनेश्वर में वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी के पद पर सेवारत विक्रमादित्य को गत दिन मेरठ में स्थित आईआईएमटी विश्वविद्यालय के सभागार में ओज के शिखर पुरुष अंतर्राष्ट्रीय कवि हरिओम पंवार के कर कमलों द्वारा प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र, पुस्तक देकर सम्मानित किया गया है. सम्मान से पूर्व कवि सम्मेलन का दौर चला जिसका संचालन लोकप्रिय कवयित्री अनामिका जैन अंबर ने की जिसमें विक्रमादित्य भी शामिल हुए. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरे देश के कुल 21 कवियों को यह सम्मान दिया गया जिसमें विक्रमादित्य अकेले बिहारी हैं जो गौरव की बात है.
इंटर से ही कविता लिखने का शौक रखने वाली विक्रमादित्य ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना त्रासदी के दर्द को महसूस करते हुए उन्होंने "पुकार सुनो" नाम की एक पुस्तक भी लिखी है जिसमें कुल 63 कविताएं हैं. जबकि "अधूरे अधूरे हम तुम"नाम की पुस्तक जल्द प्रकाशित होने वाली है. इनकी पहली कविता 2012 में वाराणसी के एक हिन्दी अख़बार में छपी थी.विक्रमादित्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किए जाने पर उनके बड़े भाई कमलेश सिंह, विनोद सिंह,नवीन सिंह, प्रवीण सिंह, कामता सिंह, गुप्ता सिंह और कामदेव सिंह ने खुशी व्यक्त किया है.
बताया जाता है कि देश के नवांकुर कवियों की काव्यात्मक अभिव्यक्ति को निखारने और उन्हें बड़े स्तर पर मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा कवियों को चेतना सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ जैन सुमन, यूपी के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर और आईआईएमटी मेरठ विश्वविद्यालय के एमडी मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.विक्रमादित्य को सम्मानित किए जाने पर आमस प्रमुख लड्डन खान,जिला परिषद प्रतिनिधि बब्लू पासवान, जदयू नेता वारिस अली खान, तबरेज़ खान, मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह, रॉबीन सिंह,पंसस बाबर खान, अरुण पासवान,प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, उच्च विद्यालय नीमा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेंद्र बैठा, गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा के संस्थापक मो अली, अंजुमन तरक्की उर्दू शेरघाटी के उपाध्यक्ष ज़हीर अनवर, होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली और फिराज़ अहमद आदि ने बधाई दी है.
रिपोर्ट: धनंजय कुमार।
Jul 07 2023, 08:17