जिलाधिकारी ने जैव अवशिष्ट प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सदर अस्पताल में जैव अवशिष्ट प्रबंधन (Bio Medical Waste Management) की बैठक स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ कर कई आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले में जितने भी किलिंनिक संचालित है, उसकी सूची तैयार कराएं। जिन क्लिनिक द्वारा जैव अवशिष्ट प्रबंधन के तहत कचड़ा सेगरीगेट कर नहीं दिया जा रहा है उसका निबंधन रदद करने का निदेश दिया गया। बैठक में जिला में स्थित सभी स्वास्थ्य उपचार सुविधाओं की सूची तैयार कर अभिलेखित करने का निर्देश दिया गया।
जिन क्लिनिकों का निबंधन अद्यतन नहीं है। उन पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिन क्लिनिकों द्वारा नदी या तालाब में जैव अपशिष्ट को प्रवाहित किया जा रहा है। उनको चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा सदर अस्पताल अवस्थित बन रहें प्री-फेब्रीकेटेड भवन के कार्य का निरीक्षण किया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने वाले केन्द्र एवं आयुष्मान भारत केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अद्यतन प्रतिवेदन का अवलोकन किया तथा पेंडिंग आवेदन को अविलंब कार्रवाई करते हुए। बैकलॉग समाप्त करने का निदेश दिया। साथ ही एस.एन.सी.यू. के समीप शिशुओं के माताओं के लिए बन रहे भवन कार्य का निरीक्षण किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 06 2023, 19:48