बरसात के शुरुआत मे ही सड़क बना तालाब, मुश्किल में पड़े ग्रामीण
जहानाबाद : जिले के रतनी मे बरसात प्रारम्भ होते ही सड़क तालाब में परिवर्तन हो गया है। ग्रामीणो को मुश्किल का सामना करने पर मजबूर हो गए हैं।
यहां हम बात कर रहे हैं शकूराबाद -कूर्था मुख्य मार्ग की। जहां फौलादपुर बाजार में सड़क तालाब में तब्दील हो गया है।
ग्रामीण राजेश चौधरी, देवनाथ यादव, मीतन चौधरी, युगेश कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि सड़क के दोनों किनारों पर नाली का निर्माण कराया हुआ है। पर॑तु नाली भरा रहने के कारण बर्षा का सारा पानी सड़क पर ही जमा रहने के कारण सड़क तालाब में तब्दील होता दिख रहा है।
वही उनलोगो ने बताया कि सड़क शकूराबाद कूर्था मुख्य मार्ग है। फिर भी न तो कोई प्रशासन और न कोई जन प्रतिनिधि का ध्यान सड़क की दुर्दशा की ओर गया है।
सड़क पर जल जमाव रहने के कारण गांव वालों को तो आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन मुख्य मार्ग होने के चलते गाड़ियों को भी सड़क से गुजरने पर काफी दिक्कत हो रहा है। वही कभी भी घटना घट सकती है।
वही उनलोगो ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी रतनी फरीदपुर को लिखित आवेदन देकर सड़क से पानी निकालने का आग्रह किया गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 06 2023, 19:44