जीबीएम कॉलेज में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन, 4 जुलाई से प्रारंभ : प्रधानाचार्य
गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के समन्वयन में सत्र 2023-27 के लिए नामांकित चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के सभी विभागों की छात्राओं के लिए एक परिचय सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी नवनामांकित छात्राओं का कॉलेज परिवार में हार्दिक स्वागत करते हुए मेजर कोर्स, माइनर सबजेक्ट, मल्टिडिस्प्लिनरी कोर्स, एबिलिटी इन्हैंसमेंट कोर्स, स्किल इनहैंसमेंट कोर्स, वैल्यू ऐडेड कोर्स के चयन तथा चयन की उपयोगिता पर सविस्तार प्रकाश डाला।
प्रो अशरफ़ ने छात्राओं से नियमित रूप से महाविद्यालय आने का आग्रह किया, तथा मेजर तथा माइनर सब्जेक्ट्स की कक्षाओं के सुचारु संचालन हेतु सभी विभागों के प्रोफेसर्स के प्रत्यक्ष सानिध्य में रहने की बात कही। कहा कि इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय पत्रिका गरिमा में अपनी सृजनात्मक रचनाओं के प्रकाशन हेतु, एनसीसी, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता हेतु डॉ. रश्मि, एनएसएस में नामांकन हेतु डॉ प्रियंका तथा खेलकूद में भाग लेने के लिए डॉ पूजा राय से संपर्क कर सकती हैं।
प्रधानाचार्य ने छात्राओं से महाविद्यालय में अनुशासन, सभ्यता और संस्कृति बनाये रखने का अनुरोध करते हुए बेझिझक अपनी समस्याएँ फैकल्टीज से साझा करने की बात कही। परिचय सत्र में छात्राओं ने अपने अपने विभागों का परिचय देते हुए कक्षा संचालन, पाठ्यक्रम तथा अन्य विषयों से संबंधित अपने प्रश्नों को प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से साझा किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी, मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी तथा जीवविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फरहीन वज़ीरी ने यह उम्मीद जतायी कि वर्तमान सत्र से छात्राओं की उपस्थिति निश्चित रूप से पहले से बेहतर होगी।
पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि कॉलेज में प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार, चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के सभी विभागों की छात्राओं की कक्षाएँ 4 जुलाई से प्रारंभ कर दी गयी हैं। परिचय सत्र में सभी विभागों के फैकल्टीज के अतिरिक्त प्रथम सेमेस्टर की सौ-डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि ने किया। परिचय सत्र के उपरांत छात्राएँ अपने मेजर सब्जेक्ट्स की कक्षाओं में उपस्थित हुईं।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 05 2023, 20:38