उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए वन समिति द्वारा खुलवाया गया मोरिंगा विक्रय केंद्र, बीडीओ ,थानाध्यक्ष एवं नगर पंचायत के वार्ड पार्षद ने किया उद्घाटन
जहानाबाद मखदुमपुर बाजार अवस्थित कन्हैया आर्ट में वन समिति द्वारा निर्मित मोरिंगा पाउडर विक्रय केंद्र खोला गया ,केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर सिंह ,मखदुमपुर थानाध्यक्ष रविभूषण ,नगर पार्षद संघ के अध्यक्ष रितेश कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा ने ने संयुक्त से नारियल फोड़ एवं रिबन काटकर किया। आगत अतिथियों ने वन समिति द्वारा तैयार किये गए मोरिंगा (मुनगा के पाउडर ) को बेहतर बताया ,ज्ञात हो की वाणावर स्थित वन विभाग के नर्सरी में वन विभाग द्वारा आईसीआईसीआई फाउंडेशन के सहयोग से मोरिंगा प्रसंस्करण इकाई लगाई गई है। जिसे ईको विकास समिति के अंतर्गत वाणावर वन क्षेत्र बिहार के वनवासियों द्वारा संचालित किया जाता है। इस प्रसंस्करण इकाई का मुख्य उद्देश्य आजीविका और उद्यमिता, स्वास्थ्य और पोषण के साथ - साथ पर्यावरण एवम जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में उद्यमिता को बढ़ावा देते हुए मखदुमपुर बाजार अवस्थित कन्हैया आर्ट में वन समिति द्वारा निर्मित मोरिंगा पाउडर विक्रय केंद्र खोला गया ,कार्यक्रम में समाजिक कार्यकर्ता सह केंद्र के संचालक रमेश कुमार ,प्रशांत शर्मा ,अजित कुमार ,आभास रंजन ,पंकज कुमार ,वन समिति के राजेश कुमार ,प्रेम कुमार समेत कई लोग मौजूद थे केंद्र के संचालक ने बताया विक्रय केंद्र के मुख्य उद्देश्य जीविकोपार्जन के साथ - साथ उद्यमिता को बढ़ावा देना और आज के समय में बढ़ रहे। बीमारियों को मोरिंगा में पाए जाने वाले लाभकारी गुणों से रोकथाम करना है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 05 2023, 17:24