गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला, बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए घिनौनी करतूत किया, मामला दर्ज
गया। गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग की है।
घटना को लेकर पीड़ित स्वामी के द्वारा पंचानपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल, मामल बीते दो जुलाई की देर रात की है। उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित घटना है।
किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए ऐसी घिनौनी करतूत किया गया है। इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित स्वामी रंगनाथाचार्य जी ने बताया कि बीते 29 जून से जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है।
इसी दरम्यान दैनिक प्रवचन के बाद बीते दो जुलाई की देर रात बादमाशों ने सोये अवस्था मे जानलेवा हमला किया है। बादमाशों ने हथियार से मेरे सिर पर प्रहार किया है। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके बाद उनके शोर शराबे के बाद ग्रामीणों व और उनके शिष्य-समर्थक उठे, लोगों के आने के बाद बादमाश उनके गाड़ी को आग लगाने का प्रयास किया और उसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ये लोग कौन थे और कितने की संख्या में थे, ये स्पष्ट नहीं।
लेकिन यह एक सुनियोजित घटना है। किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए धर्म विरोधी के द्वारा ऐसा घिनौना करतूत किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां न तो साधु संत सुरक्षित है न ही आम आदमी। इस मामले में उन्होंने पंचानपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Jul 05 2023, 12:57