/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला, बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए घिनौनी करतूत किया, मामला दर्ज Gaya City News
गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला, बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए घिनौनी करतूत किया, मामला दर्ज

गया। गया में धर्म प्रचारक रंगनाथ स्वामी पर जानलेवा हमला हुआ है। जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग की है। 

घटना को लेकर पीड़ित स्वामी के द्वारा पंचानपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। दरअसल, मामल बीते दो जुलाई की देर रात की है। उनका आरोप है कि यह एक सुनियोजित घटना है।

किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए ऐसी घिनौनी करतूत किया गया है। इस मामले को लेकर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीड़ित स्वामी रंगनाथाचार्य जी ने बताया कि बीते 29 जून से जिले के पंचानपुर ओपी थाना अंतर्गत विष्णु पंचायतन मंदिर परिसर रामेश्वर बाग में दिव्य चातुर्मास व्रतानुष्ठान सह श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ चल रहा है। 

इसी दरम्यान दैनिक प्रवचन के बाद बीते दो जुलाई की देर रात बादमाशों ने सोये अवस्था मे जानलेवा हमला किया है। बादमाशों ने हथियार से मेरे सिर पर प्रहार किया है। जिसमें मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। उसके बाद उनके शोर शराबे के बाद ग्रामीणों व और उनके शिष्य-समर्थक उठे, लोगों के आने के बाद बादमाश उनके गाड़ी को आग लगाने का प्रयास किया और उसके बाद कई राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गए। ये लोग कौन थे और कितने की संख्या में थे, ये स्पष्ट नहीं।

लेकिन यह एक सुनियोजित घटना है। किसी अज्ञात बादमाशों द्वारा चातुर्मास महायज्ञ में विघ्न डालने के लिए धर्म विरोधी के द्वारा ऐसा घिनौना करतूत किया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आरजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां न तो साधु संत सुरक्षित है न ही आम आदमी। इस मामले में उन्होंने पंचानपुर ओपी में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

गुरुआ बाजार में डेंटल डॉक्टर की हुई संदेहास्पद मौत, फर्श पर आसपास गिरा मिला खून, जांच में जुटी पुलिस

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ बाजार में एक डेंटल डॉक्टर की मौत सोमवार की देर रात संदेहास्पद स्थिती में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सासाराम जिले के नोखा गांव का एक डेंटल डॉक्टर बीके तिवारी गुरुआ में रह कर अपना प्रैक्टिस करते थे।

डेंटल डॉक्टर गुरुआ बाजार में ही एक घर में एक कमरा किराया पर लेकर रहा करते थे। जिसकी मौत गत रात्रि कमरे में हो गई। मकान मालिक की नजर पड़ी शव पर पड़ी। मकान मालिक संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तक कमरे से डॉक्टर साहब को बाहर नही निकलते देखा तो उनके कमरे के पास गए। दरवाजा बंद नही थी।

दरवाजा को उन्होंने खोला तो देखा कि डॉक्टर साहब फर्श पर पड़े हुए है। आसपस खून गिरा हुआ था। मकान मालिक ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत थाने को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही गुरुआ थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। मृतक की मौत कैसे हुई। इसका स्पष्ट कारणों के बारे में पता नही चल सकी है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर बंशीनाला के बीच युवक का शव बरामद, मृतक के पास रेलवे टिकट नहीं मिला

गया/फतेहपुर। गया-कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर एवं बंशीनाला के बीच किलोमीटर 441/05 के पास रेल पटरी के नीचे एक शव मिला। शव का पहचान परिजनों द्वारा कर लिया गया है। मृतक का नाम धनंजय कुमार, ग्राम-डेरागांव, थाना-नरहट, जिला-नवादा का रहने वाला था।

रेल कीमैन एमडी इरशाद आलम को शव की जानकारी मिली। इसकी सूचना आरपीएफ को दिया। कैंप ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी गजेंद्र राय घटनास्थल पर पहुंकर फतेहपुर थाना को सूचना दिया। पुलिस को शव के पास से एक मोबाइल रेडमी कम्पनी का और नगद 3045 रुपया मिला।

मृतक के पास रेलवे टिकट नहीं था। पुलिस को घटनास्थल से प्राप्त मोबाइल में दर्ज नम्बर से परिजनों को फोन करके जानकारी दिया गया। फतेहपुर थाना उप निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने घटना के बारे में बताया शव को कब्जे में लेकर शब की समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

लापता युवक का इंस्टाग्राम से हुआ था प्यार, लड़की से मिलने के लिए दोस्त के साथ पहुंचा था पटना, लड़की ने करवा दी थी अपहरण, तीन गिरफ्तार

गया। बिहार के गया में बेलागंज थाना क्षेत्र का रहने वाला लापता युवक ऋषभ कुमार को गया पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इसकी खुलासा एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर पर्दाफाश की है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि लापता युवक ऋषभ कुमार (उम्र 18-20 साल) एक जुलाई को लड़की से मिलने के लिए पटना पहुंचा था.

वह अपने परिजनों को यह कहकर निकला कि शाम में पटना से लौट आएगा. पटना में लड़की से मिलने के बाद ऋषभ ने अपने दोस्त को वापस भेज दिया. इसके बाद लड़की ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लड़के का अपहरण करवा लिया. तथाकथित प्रेमी के मोबाइल से ही उसके परिजनों से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. नहीं देने पर हत्या कर देने की धमकी दी जा रही थी। युवक जेईई की तैयारी कर रहा था. इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से बात करता था और मिलने के लिए गया से पटना अपने दोस्त के साथ निकल पड़ा था.

इस पूरे मामले में परिजनों ने बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया और पुलिस पदाधिकारियों एवं टेक्निकल सेल के अधिकारियों की एक एसआईटी का गठन किया. पटना के गर्दनीबाग से लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उसकी निशानदेही पर उसके तीन दोस्त प्रीतम कुमार, रौशन कुमार और शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया, लड़की नाबालिग है. एसएसपी ने कहा कि युवक को इंस्टाग्राम के जरिए लड़की ने 26 जून को भी पटना मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह किसी कारण नहीं जा सका था. वहीं बिना फिरौती की राशि दिए सकुशल युवक को बरामद किया गया है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बैंक खाते से धोखाधड़ी कर ग्राहक के खाते से रुपये निकालने वाला बैंक कैशियर गिरफ्तार, एक-एक पैसा मजदूरी, मेहनत करके किया था जमा

गया/बाराचट्टी। बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रुपये निकालने वाले बैंक कैशियर उपेंद्र कुमार सिंह को बाराचट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाराचट्टी में फरियादी अनीता देवी ने 01 फरवरी 2022 को रिपोर्ट की थी कि उसके पंजाब नेशनल बैंक के खाता संख्या 1205000100299812 से किसी ने धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकाल लिये हैं। इस पर से थाना नरवर में अपराध क्रमांक 01/2022 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना की गई। थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि अवैध निकासी मामले मे पीएनबी शाखा की ग्राहक अनीता देवी के खाते से राशि निकासी का प्राथमिकी 10 फ़रवरी को दर्ज किया गया था.

पीड़िता अनीता देवी ने लिखित आवेदन दिया था की 1 फ़रवरी को ज़ब हम पैसे की निकासी करने के लिए पीएनबी बैंक शाखा मे गई तो मालूम चला की मेरे खाते से 14 हजार की अवैध निकासी पहले ही हो चुकी हैं. जिसका आरोप पीड़िता ने बैंक शाखा प्रबंधक एव अन्य बैंक कर्मियों पर लगते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. जिसके आधार पर पुलिस कार्यवाई प्रारम्भ किया. वही, पीड़िता अनीता देवी ने बतया की मैं बहुत ही गरीब महिला हूँ. एक-एक पैसा मजदूरी, मेहनत करके जमा किया था. जांच के क्रम उक्त बैंक का कैशियर दोषी पाया गया। आरोपित द्वारा फरियादी के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 14 हजार रूपए निकालकर अवैध लाभ अर्जित किया था। गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया.

जीबीएम कॉलेज में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं के लिए परिचय सत्र का आयोजन, 4 जुलाई से प्रारंभ : प्रधानाचार्य

गया। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो. डॉ जावैद अशरफ़ के संरक्षण तथा अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के समन्वयन में सत्र 2023-27 के लिए नामांकित चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के सभी विभागों की छात्राओं के लिए एक परिचय सत्र का आयोजन हुआ, जिसमें प्रधानाचार्य प्रो. अशरफ़ ने सभी नवनामांकित छात्राओं का कॉलेज परिवार में हार्दिक स्वागत करते हुए मेजर कोर्स, माइनर सबजेक्ट, मल्टिडिस्प्लिनरी कोर्स, एबिलिटी इन्हैंसमेंट कोर्स, स्किल इनहैंसमेंट कोर्स, वैल्यू ऐडेड कोर्स के चयन तथा चयन की उपयोगिता पर सविस्तार प्रकाश डाला।

प्रो अशरफ़ ने छात्राओं से नियमित रूप से महाविद्यालय आने का आग्रह किया, तथा मेजर तथा माइनर सब्जेक्ट्स की कक्षाओं के सुचारु संचालन हेतु सभी विभागों के प्रोफेसर्स के प्रत्यक्ष सानिध्य में रहने की बात कही। कहा कि इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय पत्रिका गरिमा में अपनी सृजनात्मक रचनाओं के प्रकाशन हेतु, एनसीसी, संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभागिता हेतु डॉ. रश्मि, एनएसएस में नामांकन हेतु डॉ प्रियंका तथा खेलकूद में भाग लेने के लिए डॉ पूजा राय से संपर्क कर सकती हैं।

प्रधानाचार्य ने छात्राओं से महाविद्यालय में अनुशासन, सभ्यता और संस्कृति बनाये रखने का अनुरोध करते हुए बेझिझक अपनी समस्याएँ फैकल्टीज से साझा करने की बात कही। परिचय सत्र में छात्राओं ने अपने अपने विभागों का परिचय देते हुए कक्षा संचालन, पाठ्यक्रम तथा अन्य विषयों से संबंधित अपने प्रश्नों को प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं से साझा किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए कॉलेज के बर्सर डॉ. सहदेव बाउरी, परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी, मीडिया प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी तथा जीवविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ फरहीन वज़ीरी ने यह उम्मीद जतायी कि वर्तमान सत्र से छात्राओं की उपस्थिति निश्चित रूप से पहले से बेहतर होगी।

पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि कॉलेज में प्रधानाचार्य के निर्देशानुसार, चार वर्षीय स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के सभी विभागों की छात्राओं की कक्षाएँ 4 जुलाई से प्रारंभ कर दी गयी हैं। परिचय सत्र में सभी विभागों के फैकल्टीज के अतिरिक्त प्रथम सेमेस्टर की सौ-डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रश्मि ने किया। परिचय सत्र के उपरांत छात्राएँ अपने मेजर सब्जेक्ट्स की कक्षाओं में उपस्थित हुईं।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

वाइ प्लस सुरक्षा मिलने पर पूर्व मंत्री संतोष सुमन का प्रतिक्रिया, बोले- महाराष्ट्र की तरह बिहार का भी वही हाल होगा

गया : बिहार के गया में हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन वाइ प्लस सुरक्षा मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली है इसके लिए देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करता हूं कि अनुसूचित जाति और जनजाति से आने वाले व्यक्ति को इस काबिल लायक समझा और वाई प्लस की सुरक्षा दी।

साथ ही पूर्व मंत्री ने कहा कि हमें काम करना है सुरक्षा अपनी जगह पर है। तेजस्वी यादव पर चार्जशीट सीट दाखिल होने के सवाल पर पूर्व मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डिप्टी सीएम के पद से तेजस्वी यादव को बर्खास्त करना चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इन घोटाले बाजों के साथ मिल गई है। जनता सब देख रही है और माफ नहीं करेगी। राजद की तरफ से विधायकों को भी तोड़फोड़ शुरू कर दी है। 10 दिन में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे और मुख्यमंत्री को हटा देंगे।

पूर्व मंत्री ने कहा कि हम लोग का गठबंधन नहीं था बल्कि सौदेबाजी हुआ था। महाराष्ट्र की तरह ही बिहार का भी वही हाल होगा। एनडीए के नाम पर जो जनता वोट दी थी वह क्षेत्र में विधायकों जब जाएंगे तो कामों के लिए जनता पूछेगी। सभी विधायकों में असमंजस है और बेचैनी है। सभी अपना अस्तित्व बचाने के लिए जाहिर सी बात है भगदड़ मचेगी।

तेजस्वी यादव के मंत्री को हत्या करने वाले को दिया जाएगा 11 करोड़ का इनाम, मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को मिली धमकी, रामपुर थाना में मामला दर्ज

गया। बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव को धमकी दिया गया है। सोशल मीडिया पर पटना के रहने वाले धनवंत सिंह राठौर का नाम सामने आया है। जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किया था और पोस्ट में लिखा था कि सुरेंद्र प्रसाद यादव एक अपराधी व्यक्ति है उसकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ रुपया इनाम दिया जाएगा। 

फिलहाल इस मामले में रामपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। वही, सुरेंद्र प्रसाद यादव एसएसपी से जानमाल की रक्षा की गुहार लगाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला धनवंत सिंह राठौर क्षेत्रीय संघ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। जिसके द्वारा बीते दिनों धमकी दिया गया था।

रामपुर थाने में दर्ज है, उनका विधानसभा क्षेत्र उग्रवाद व नक्सलवाद प्रभावित है. पूर्व में गया लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचित दो सांसद ईश्वर चौधरी व राजेश कुमार की हत्या उग्रवादियों द्वारा की जा चुकी है. अब उनकी हत्या के लिए सार्वजनिक रूप से लोगों को उकसाया जा रहा है, उन्हें आशंका है कि उनकी हत्या भी कर दी जाएगी। मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एसएसपी से मांग की है कि धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की जाये. साथ ही ऐसे उकसानेवाले वीडियो को तत्काल ही सोशल मीडिया से विलोपित किया जाये. उनके व उनके परिवार की जानमाल की सुरक्षा प्रदान करने का दायित्व प्रशासन के ऊपर है. इसके लिए अतिशीघ्र अतिरिक्त व उपयुक्त सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये

इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी करेंगे छानबीन

एसएसपी के आदेश पर सहकारिता मंत्री को

मिली धमकी के मामले में 66 आइटी एक्ट व

धारा 115 व 120 बी के तहत रामपुर थाने में पटना के कंकड़बाग-एमआइजी 76 के रहनेवाले क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इस मामले की छानबीन करने की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस पदाधिकारी को दी गई है।

कई बार हो चुका है हमला, मिली है धमकी

सहकारिता मंत्री ने अपने पत्र के जरिये एसएसपी को बताया है कि वह लोकप्रिय सनसेवक हैं. वह अपने विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार विधायक व एक बार सांसद निर्वाचित हो चुके हैं. उनकी लोकप्रियता से पूर्व में भी उन पर जानलेवा हमला हो चुका है. वह बाल-बाल बचे हैं. इससे संबंधित प्राथमिकी बेलागंज थाने में दर्ज है. इसके अतिरिक्त कई संगठनों द्वारा भी उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गयी है. इसकी प्राथमिकी दर्ज है।

सिविल सर्जन ने पीएचसी केंद्र का किए निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियो को आठ महीने से मानदेय नहीं मिलने पर सीएस ने जताया नराजगी

गया। सिविल सर्जन डा. रंजन कुमार सिंह सोमवार को पीएचसी टनकुप्पा का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान आठ माह से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर सीएस ने नराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल वेतन भुगतान करने का आदेश सम्बंधित संवेदक को दिए।

स्वास्थ्य कर्मियो को आठ माह से वेतन नही मिलने के कारण अस्पताल आना बंद कर दी है। इस कारण परिसर सहित शौचालय आदि में गंदगी बढ़ गई है। सफाई कर्मी को प्रतिदिन काम पर आने का निर्देश संवेदक को दिए। मरीजों को प्रतिदिन नास्ता, भोजन आदि सुविधा देने का भी निर्देश दिए। नए भवन का सीएस ने निरीक्षण कर काम कर रहे मजदूर एवं कर्मियों से लिए। सीएस ने भवन निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर करवाई की बात कर्मियों से कहे।

सीएस करियादपुर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किए। चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियो ने सीएस से अस्पताल में बिजली लगाने का मांग किया। बिजली के अभाव में स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य प्रभावित होता है। सीएम ने अश्वाशन दिए जल्दी ही बिजली की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए बिजली विभाग से बात हुई है। अस्पताल भवन की मरम्मती भी कराया जाएगा। इसका प्रारूप बनाकर विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही मरम्मती का कार्य शुरू हो जाएगा।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

पंचायत सचिव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

गया/डोभी। डोभी प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार की शाम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भगत यादव की अध्यक्षता में पचरतन पंचायत के पंचायत सचिव नागेंद्र कुमार सिंह का सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर डोभी प्रखंड क्षेत्र में सेवा के इनके अच्छे कार्यकाल की सराहना की गई। नागेंद्र कुमार सिंह वर्तमान में पचरतन पंचायत एवं कुरमावा पंचायत के पंचायत सचिव थे। इस कार्यक्रम की शुरुआत शेरो, शायरी के साथ की गई। प्रखंड के कर्मियों ने इनके कार्यकाल एवं अनुभव को सुनकर काफी उत्साहित हुए। इन्होंने अपने कार्यकाल में विकट परिस्थिति में भी सेवा देकर हैं काफी खुश है। इन्होंने बताया प्रखंड कर्मियों के साथ रहकर कार्य करने की शैली जीवन भर याद रहेगी। इस कार्यक्रम के दौरान विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने अंग वस्त्र, गुलदस्ता, शाल एवं अन्य सामग्री देकर इन्हें सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, पंचायती राज पदाधिकारी अमितेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता, राजस्व अधिकारी अंजली शर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी रजनीश कुमार, तकनीकी सहायक एवं कार्यपालक सहायक, प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, वर्तमान मुखिया, सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।