सिविल सर्जन ने पीएचसी केंद्र का किए निरीक्षण, स्वास्थ्यकर्मियो को आठ महीने से मानदेय नहीं मिलने पर सीएस ने जताया नराजगी
गया। सिविल सर्जन डा. रंजन कुमार सिंह सोमवार को पीएचसी टनकुप्पा का औचक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान आठ माह से स्वास्थ्य कर्मियों को वेतन नहीं मिलने पर सीएस ने नराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल वेतन भुगतान करने का आदेश सम्बंधित संवेदक को दिए।
स्वास्थ्य कर्मियो को आठ माह से वेतन नही मिलने के कारण अस्पताल आना बंद कर दी है। इस कारण परिसर सहित शौचालय आदि में गंदगी बढ़ गई है। सफाई कर्मी को प्रतिदिन काम पर आने का निर्देश संवेदक को दिए। मरीजों को प्रतिदिन नास्ता, भोजन आदि सुविधा देने का भी निर्देश दिए। नए भवन का सीएस ने निरीक्षण कर काम कर रहे मजदूर एवं कर्मियों से लिए। सीएस ने भवन निर्माण में लापरवाही बरते जाने पर करवाई की बात कर्मियों से कहे।
सीएस करियादपुर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किए। चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियो ने सीएस से अस्पताल में बिजली लगाने का मांग किया। बिजली के अभाव में स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य प्रभावित होता है। सीएम ने अश्वाशन दिए जल्दी ही बिजली की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिए बिजली विभाग से बात हुई है। अस्पताल भवन की मरम्मती भी कराया जाएगा। इसका प्रारूप बनाकर विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही मरम्मती का कार्य शुरू हो जाएगा।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Jul 04 2023, 12:46