अनुग्रह मेमोरियल काॅलेज में पार्ट वन के नामांकन में बड़े पैमाने पर धांधली : अभाविप ने किया प्राचार्य का पुतला दहन, रोष में छात्र-छात्राओं
गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितता के विरोध में कॉलेज के प्राचार्य का पुतला जला कर प्रदर्शन किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष गुलशन कुमार ने बताया कि स्नातक प्रथम सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के स्थान पर अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज के द्वारा अवैध तरीके से दूसरे छात्रों का नामांकन कर लिया गया।
जिसके पश्चात मेरिट लिस्ट में चयनित छात्रों के द्वारा शिकायत करने पर उन्हें सीट फुल होने की बात कह कर काॅलेज प्रशासन द्वारा लौटा दिया गया। गुलशन कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम तो आ जाता है परंतु जब वह नामांकन लेने जाते हैं तो उन्हें नामांकन शुल्क जमा नहीं होने का मैसेज मिलता है। इसके पश्चात जब छात्र कॉलेज के प्राचार्य से शिकायत करते हैं तो कॉलेज प्राचार्य छात्रों के साथ टाल-मटोल करते हैं और उनका नामांकन नहीं लेते हैं।
आज अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में स्नातक नामांकन में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हो रही है। इसकी जांच हो तो कॉलेज के कई लोग दोषी पाए जाएंगे। कॉलेज में बड़े पैमाने पर नामांकन प्रक्रिया में दलाली हो रही है। आए दिन छात्र-छात्राओं द्वारा पैसा लेकर नामांकन कराने की शिकायत आ रही है। परंतु कॉलेज के प्राचार्य चैन की नींद सो रहे हैं जिससे कि कॉलेज की गरिमा पर प्रश्न खड़ा हो रहा है।
वही, कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा सीट फुल होने की बात कहे जाने पर काॅलेज उपाध्यक्ष विपिन साव ने प्राचार्य के झूठ पर शिकंजा कसते हुए यह कहा कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कॉलेज प्रशासन से बस एक प्रश्न का उत्तर मांग रही है कि यदि काॅलेज में सीट की उपलब्धता नहीं थी, तो किस आधार पर कॉलेज के द्वारा मेरिट लिस्ट में छात्रों को चयनित किया गया और यदि चयनित किया गया तो उन्हें सीट क्यों नहीं मिला एवं उनका नामांकन क्यों नहीं हुआ।
बताते दे कि कॉलेज प्रशासन के भ्रष्ट रवैए से छात्र-छात्राओं में भारी आक्रोश है। जिसके विरोध में आज छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले काॅलेज परिसर के मुख्य द्वार पर प्राचार्य शैलेश कुमार श्रीवास्तव का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिहार प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, विभाग संयोजक प्रवीण कुमार, जिला संयोजक राजीव रंजन, गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक कुमार, अनुग्रह महाविद्यालय अध्यक्ष गुलशन कुमार, उपाध्यक्ष विपिन साव, सह मंत्री प्रीतम कुमार, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष आयुष गुप्ता, पूर्व कॉलेज मंत्री आदित्य आकाश, आदित्य सिंह, साजन चंद्रा, आरव कुमार, राहुल कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jul 03 2023, 22:03