गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन में आई फिसलन, साढ़े तीन घंटा रेल परिचालन रहा बाधित
गया। गया-कोडरमा रेल खंड के घाटी सेक्शन में यद्दुग्राम एवं बसकटवा स्टेशन के बीच अधिक वर्षा होने से आनंद विहार- पुरी नीलांचल एक्सप्रेस के इंजन के चक्का में फिसलन की समस्या उतपन्न होने से डाउन रेलखंड पर साढ़े तीन घंटा रेल परिचालन बाधित रहा। सोमवार की सुबह 3:58 पर नीलांचल एक्सप्रेस घाटी सेक्शन से गुजर रही थी।
इसी दौरान इंजन के चक्का में अधिक वर्षा होने से फिसलन की तकनीकी समस्या आ गई। ट्रेन चालक के द्वारा ट्रेन को आगे बढ़ाने का अथक प्रयास किया गया। पर चक्का में फिसलन होने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ पा रही थी। चालक द्वारा घटना की जानकारी रेलवे सेक्सन कंट्रोल धनबाद को दिया. ट्रेन में समस्या उतपन्न होने के बाद डाउन रेलखंड पर रेल परिचालन को रोक दिया गया। गझंडी से दूसरा रेल इंजन मंगाकर ट्रेन में जोड़कर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
सुबह में 7:30 से डाउन रेलखंड पर परिचालन सुचारू रूप से शुरू किया गया। उतपन्न समस्या के कारण पहाड़पुर स्टेशन पर नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस करीब एक घंटा, टनकुप्पा स्टेशन पर नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24 मिनट तक रुकी रही। राजधानी एक्सप्रेस रुकने पर धनवाद रेल मंडल में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। ट्रेन खुलने तक जंगली घाटी सेक्शन में सुरक्षा व्यस्था किया गया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई थी।
रिपोर्ट: राहुल कुमार।
Jul 03 2023, 21:52