डोभी चेकपोस्ट से एक एंट्री माफिया को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
गया/डोभी। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर डोभी चेकपोस्ट से एक इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया एंट्री माफिया एवं डोभी चेक पोस्ट पर अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बाराचट्टी थाना के द्वारा विशेष छपामारी एवं गस्ती के लिये प्रस्थान किया गया। गस्ती के क्रम में थानाध्यक्ष के द्वारा सूचना मिली कि जी०टी० रोड चेक पोस्ट के उतरी लेन में कुछ लोगों द्वारा ट्रक चालकों से पैसा लेकर फर्जी चलान देकर एवं ऑपरेटर को भय दिखाकर अवैध रूप से ट्रको को पार करवा रहे है। उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारीयों को अवगत कराते हुए, निर्देशानुसार सूचना के सत्यापन एवं छापामारी में बाराचट्टी थाना द्वारा डोभी चेक पोस्ट पर पहुँचे तो देखे कि एक
व्यक्ति अपने मोटरसाईकिल से ट्रक चालको से अवैध रूप से पैसा लेकर ट्रको को पार करवा रहा है। पुलिस वाहन को देखकर कुछ लोग ईधर-उधर भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से घेराबन्दी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गाये व्यक्ति से नाम व पता पूछने पर अपना नाम अखिलेश कुमार (उम्र - 20वर्ष), पिता कामेश्वर यादव, गांव गणेशचक, थाना बाराचट्टी, जिला गया बताया। पकड़ाये व्यक्ति का विधिवत् जमा तलाशी ली गयी तो इनके पास से अवैध रूप
से वसुली की गई नगद कुल 3100 रूपया, दो ट्रक का चलान, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। इस संबंध में बाराचट्टी थाना काण्ड सं0-605/23 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के निर्देशानुसार लगातार एन्ट्री माफिया के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पूर्व में भी संलिप्त इंट्री माफिया को गिरफ्तार किया गया है।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।
Jul 03 2023, 19:45