एस.एस.कॉलेज के सेवानिवृत्त हुए दो शिक्षक एवं एक शिक्षकेतर कर्मी को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई
जहानाबाद : एस.एस.कॉलेज, के राजकुमारी सभागार में हुए एक सादे समारोह में सेवानिवृत्त हुए दो शिक्षक एवं एक शिक्षकेतर कर्मी को सम्मान पूर्वक विदाई दी गई।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त दर्शन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० उपेन्द्र कुमार, मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं परीक्षा नियंत्रक रहे डॉ० विवेकानंद शर्मा एवं मो० खलिक उज्जमा को प्राचार्य डॉ० सुधीर कुमार मिश्र के द्वारा पुष्पगुच्छ,अंगवस्त्र एवं अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ० मिश्र ने कहा कि सेवानिवृत्ति हमारे जीवन का महज़ एक पड़ाव है। हमारा जीवन उसके आगे भी बदस्तूर जारी रहता है।
उन्होंने महाविद्यालय परिवार के सेवानिवृत्त सदस्यों की ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं समयबद्धता जैसे बहुमूल्य गुणों को सराहते हुए उनके स्वस्थ , सुखद ,सरस व जीवंतता भरे सुदीर्घ भावी जीवन की मंगल कामना की।
मौके पर उपस्थित महाविद्यालय परिवार के अन्य शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सदस्यों ने भी इन कर्मियों के साथ जुड़े अपने अनमोल संस्मरणों को साझा किया।
भावुकता भरे वातावरण में हुए अपने सम्मान से अभिभूत सेवानिवृत्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने भी अपना - अपना उद्गार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों में प्रो०( डॉ०) कृष्णानंद, डॉ० श्रीनाथ शर्मा, डॉ० श्यामाकांत शर्मा, डॉ० अरुण कुमार , डॉ०विनोद कुमार रॉय, प्रो० माधव सिंह, प्रो० प्रवीण दीपक, प्रो० नम्रता कुमारी , डॉ० सतीश चन्द्र पाठक , सुनील कुमार सिंह ,अनिल कुमार द्विवेदी , विवेक मोहन , रामजीवन पासवान, नीरज कुमार, प्रेम कुमार, आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० इमरान अरशद एवं डॉ० स्नेहा स्वरूप ने किया ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 03 2023, 18:57